
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा…अफगानिस्तान और इंग्लैंड ने मिलकर बनाया ये नायाब रिकॉर्ड
20 days ago | 5 Views
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा उलटफेर फैंस को बुधवार, 26 फरवरी की रात देखने को मिला जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी दी। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले को अफगानिस्तान ने ना सिर्फ 8 रनों सी जीता बल्कि इंग्लिश टीम को बाहर का रास्ता भी दिखाया। इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड बने और दोनों टीमों ने मिलकर बल्ले से ऐसी धूम मचाई की इतिहास ही रच दिया। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 रन ही पीछे रह गई थी। इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर ही सिमट गई थी।
अफगानिस्तान-इंग्लैंड ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों ने इस मुकाबले में मिलकर इतिहास रचा। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कुल 707 रन बनाए। टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 700 से अधिक रन बनाए हो। इससे पहले एक मैच में दोनों टीमों का मिलाकर हाईएस्ट स्कोर 643 रनों का था जो भारत और श्रीलंका ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बनाया था।
707 इंग्लैंड (351/8) वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (356/5) लाहौर 2025
643 भारत (321/6) वर्सेस श्रीलंका (322/3) द ओवल 2017
642 अफगानिस्तान (325/7) वर्सेस इंग्लैंड (317) लाहौर 2025
636 भारत (331/7) वर्सेस साउथ अफ्रीका (305) कार्डिफ 2013
चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी सबसे छोटी जीत
अफगानिस्तान की 8 रनों की जीत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे छोटी जीत है। इस लिस्ट में पहले पायदान पर भारत है। टीम इंडिया 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को मात्र 5 रनों से हराया था।
5 रन- भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2013
8 रन- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
10 रन- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलंबो आरपीएस 2002
10 रन- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई बीएस 2006
10 रन- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड कार्डिफ 2013
ये भी पढ़ें: दिल मेरा खुशी से फट रहा है…अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद शोएब अख्तर और इरफान पठान का रिएक्शन हुआ वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अफगानिस्तान # इंग्लैंड # चैंपियंसट्रॉफी