पाकिस्तान ने इस तरह कराया अपना और टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, दोनों टीमें हुईं वुमेंस T20 वर्ल्ड कप से बाहर

पाकिस्तान ने इस तरह कराया अपना और टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, दोनों टीमें हुईं वुमेंस T20 वर्ल्ड कप से बाहर

2 months ago | 5 Views

सोमवार 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां लीग मैच खेला गया। इस मैच पर भारतीय फैंस की निगाहें जमी हुई थीं। भारतीय फैंस चाहते थे कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और इस तरह टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाए, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने अपना ही नहीं, बल्कि भारत का भी बेड़ा गर्क करा दिया और दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गईं। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया।

फातिमा सना की कप्तानी वाली टीम ने दुबई में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए वैसे तो शानदार खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को 110 रनों पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिरे। न्यूजीलैंड की टीम ऑलआउट भी हो सकती थी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से एक के बाद कुल 8 कैच छोड़े गए।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 6 विकेट गिरने में पांच कैच ही पाकिस्तान की टीम ने पकड़े और 8 कैच ड्रॉप कर दिए, जो हार-जीत में बड़ा अंतर थे। इसका खामियाजा पाकिस्तान की टीम को भुगतना पड़ा। अगर पाकिस्तान की टीम इन कैचों को पकड़ती तो निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम जल्दी आउट हो जाती है और फिर पाकिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका होता।

116 रनों पर न्यूजीलैंड को रोकने के बाद पाकिस्तान की टीम महज 56 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह खुद के साथ-साथ भारत की टीम को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करा बैठी। पाकिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका था। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में 11 ओवर में 113 रन भी बना लेती तो मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम इसके आधे रन बी बना पाई। अगर पाकिस्तान को 11 ओवर के बाद जीत मिलती तो भारतीय टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

ये भी पढ़ें: इंजरी से लौटे बेन स्टोक्स क्या मुल्तान में गेंदबाजी करेंगे? जानिए क्या है इंग्लैंड के कप्तान का प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More