शाहीन अफरीदी के साथ ये नाइंसाफी हुई...पाकिस्तानी दिग्गज ने PCB को लिया आड़े हाथ, बाबर आजम को भी लपेटा

शाहीन अफरीदी के साथ ये नाइंसाफी हुई...पाकिस्तानी दिग्गज ने PCB को लिया आड़े हाथ, बाबर आजम को भी लपेटा

3 months ago | 24 Views

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोइन खान ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को फिर से कप्तान बनाए जाने की वकालत की है। मोइन का कहना है कि शाहीन को पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी से हटाना नाइंसाफी था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने साथ ही इशारों-इशारों में बाबर आजम को भी लपेटा, जो फिलहाल पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दिया दिया था। उसके बाद शाहीन को टी20 और शान मसूद को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी मिली।

शाहीन को महज एक सीरीज के बाद कप्तानी गंवानी पड़ी थी। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी। पीसीबी ने शाहीन से बागडोर लेने के बाद बाबर को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन ने कहा, "शाहीन अफरीदी में टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। वह टी20 में कप्तानी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। मुझे व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के लिए उनसे उपयुक्त कोई और नहीं लगता। उन्हें कप्तानी से हटाना नाइंसाफी था।''

अपने करियर में 69 टेस्ट और 219 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन ने कहा कि पाकिस्तान को लंबे समय तक एक कप्तान पर भरोसा बरकरार रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ''अगर लगातार बदलाव होते रहेंगे तो खिलाड़ी अपने कप्तान की बात नहीं सुनेंगे। अगर क्रिकेट बोर्ड कप्तान को पूरा सहयोग देगा और उन्हें दीर्घकालिक जिम्मेदारी का आश्वासन देगा तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।" बाबर की पाकिस्तान के कप्तान के रूप में फिर से नियुक्ति टीम के लिए अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान को में टी20 वर्ल्ज कप 2024 में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था। अमेरिका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई।

मोइन अपने बेटे आजम खान के साथ व्यवहार से भी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान द्वारा खेले गए सभी मैच देखने के बाद वह आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि उनका बेटा विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त है। मोईन ने कहा, "आजम को एक मैच के बाद विकेटकीपिंग का मौका नहीं दिया गया और पहली ही गेंद पर (अमेरिका के खिलाफ) आउट होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। कोई भी खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हो सकता है, लेकिन यहां खिलाड़ियों को विकसित करने की जो परंपरा हुआ करती थी, वह अब नहीं रही। चाहे कप्तान हो या प्रबंधन, अगर वे खिलाड़ियों में इतनी जल्दी बदलाव करते रहेंगे तो हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार कर सकते हैं?’’

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर खुद को कोहली समझ रहा है तो...भारतीयों से माफी मांगते हुए ये क्या बोल गया पूर्व पाकिस्तानी क्रिकटर?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More