आईपीएल के 1076 मैचों के इतिहास में मात्र चौथी बार MI vs KKR मैच में घटी ये घटना, आंकड़े कर देंगे हैरान

आईपीएल के 1076 मैचों के इतिहास में मात्र चौथी बार MI vs KKR मैच में घटी ये घटना, आंकड़े कर देंगे हैरान

5 months ago | 31 Views

MI vs KKR IPL 2024: मुंबई इंडियंस वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला कई मायनों में खास रहा। केकेआर ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद एमआई को वानखेड़े स्टेडियम में धूल चटाई, वहीं आईपीएल के इतिहास में मात्र ऐसा चौथी बार हुआ है जब एक ही मैच में दोनों टीमें ऑलआउट हुई हो। जी हां, इससे पहले एक ही मैच में पूरे 20 विकेट 2018 में गिरे थे और हैरान करने वाली बात यह है कि उस मैच का हिस्सा भी मुंबई इंडियंस की टीम ही थी। एमआई का सामना उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था।

आईपीएल के इतिहास में अभी तक 1076 मैच खेले जा चुके हैं, इसमें मात्र 4 बार ऐसा हुआ है जब दोनों टीमों ने अपने 10-10 विकेट गवाएं हो। पहली बार यह घटना 2010 में डेक्कन चार्जर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में घटी थी, जब दोनों टीमों का आमना-सामना नागपुर में हुआ था।

7 साल बाद 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के दौरान इन दोनों टीमों ने पूरे 20 विकेट खोए थे। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था।

2018 में मुंबई इंडियंस जब वानखेड़े के स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ी थी तो तीसरी बार ऐसा हुआ था जब दोनों टीमें ऑलआउट हुई थी, अब 2024 में एमआई वर्सेस केकेआर मैच में चौथी बार यह घटना घटी है।

एक आईपीएल मैच में जब दोनों टीमें हुई ऑलआउट

डीसी बनाम आरआर, नागपुर 2010
केकेआर बनाम आरसीबी, ईडन गार्डन्स 2017
एमआई बनाम एसआरएच, वानखेड़े 2018
केकेआर बनाम एमआई, ईडन गार्डन्स 2024

कैसा रहा एमआई वर्सेस केकेआर मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वेंकटेश अय्यर (70) के अर्धशतक के दम पर 19.5 ओवर में 169 रन बोर्ड पर लगाए। 6ठे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ अय्यर की 83 रनों की साझेदारी टीम के काफी काम आई। इस स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम लगातार अंतराल में विकेट खो रही थी। सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर तक एक छोर संभालते हुए अर्धशतक जड़ा, मगर उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। आंद्रे रसेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे और एमआई 18.5 ओवर में 145 रनों पर सिमट गई। केकेआर ने यह मैच 24 रनों से जीता।

ये भी पढ़ें: mi vs kkr : सुनील नरेन के आगे घुटने टेक देते हैं रोहित शर्मा, टी20 क्रिकेट में 10वीं बार हुए आउट, आईपीएल में सुनील ने रचा इतिहास


trending

View More