ऋषभ पंत को लेकर ये आइडिया दमदार...इरफान पठान ने आयरलैंड मैच के लिए चुनी भारतीय इलेवन, विराट कोहली पर चौंकाया

ऋषभ पंत को लेकर ये आइडिया दमदार...इरफान पठान ने आयरलैंड मैच के लिए चुनी भारतीय इलेवन, विराट कोहली पर चौंकाया

3 months ago | 30 Views

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को करेगी। भारत की पहली टक्कर आयलैंड से होगी। यह मैच न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में यहां बांग्लादेश को वॉर्मअप मैच में 60 रन से धूल चटाई थी। इरफान पठान ने आयरलैंड मैच के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है। भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर पठान ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर-3 पर रखा है। पंत बांग्लादेश के विरुद्ध इसी नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे और तूफानी अर्धशतक जमाया। वहीं, इरफान ने विराट कोहली को लेकर चौंकाया। उन्हें लगता है कि कोहली आयरलैंड मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''मेरा तो यह मानना है कि यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन प्रैक्टिस मैच देखने के लिए लगता है कि शायद ऐसा हो नहीं पाए। विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर-3 पर ऋषभ पंत को भेजने का आइडिया मुझे पसंद आया। ऐसा करने से आपको बाएं हाथ का बल्लेबाज मिल जाएगा। खासकर, अगर पंत पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हैं तो उस वक्त हो ही प्लेयर 30 गज के दायरे के बाहर होते हैं। पंत को ऑफ साइड में जो फंसाया जाता है, उस स्थिति में ऐसा नहीं हो सकेगा। उनका नंबर-3 पर अलग रूप देखने को मिल सकता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं, नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव को रखूंगा। शिवम दुबे पांच और हार्दिक पांड्या छठे स्थान पर होंगे। सातवें पायदान पर रविंद्र जडेजा और आठ नंबर पर कुलदीप यादव को देखना चाहूंगा। उसके बाद तीन तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज  रखूंगा। तीन पेसर इसलिए रखे हैं क्योंकि यूएसए में खेल रहे हैं। जैसे ही वेस्टइंडीज जाएं तो तीन फास्ट बॉलर्स को दो में तब्दील कर दीजिए। अक्षर पटेल को मौका दीजिए क्योंकि आपको बैटिंग लंबी मिल जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ जो मेरी प्लेइंग इलेवन हैं, उसमें फिलहाल अक्षर नहीं हैं। लेकिन बाद में वह रहेंगे।''

आययरलैंड मैच के लिए इरफान पठान की पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
 

ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क के स्टेडियम पर स्नाइपर्स की भी रहेगी पैनी नजर, यहीं होना है इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 


trending

View More