टेस्ट में चौथी बार रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा, दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर लौटे पवेलियन

टेस्ट में चौथी बार रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा, दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर लौटे पवेलियन

2 hours ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में रोहित दोनों पारियों में डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। रोहित को पहली पारी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने और दूसरी पारी में तस्कीन अहमद ने आउट किया। टेस्ट में चौथी बार ऐसा हुआ है, जब रोहित शर्मा मैच की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट में आउट हुए हों।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 19 गेंद में 6 रन बनाए। दूसरी पारी में रोहित ने 7 गेंद में पांच रन बनाए। इससे पहले 2015 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ, 2015 में दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह एक मैच के दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मार्च के बाद पहली बार टेस्ट में खेलने उतरे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने शतक लगाया था। उन्होंने सीरीज में 400 रन भी बनाए थे। भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन की कर ली। दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: आकाश दीप ने उड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के स्टंप, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का रिएक्शन हुआ वायरल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More