अपने ही देश को हराने की रणनीति बनाएगा इंग्लैंड का ये पूर्व क्रिकेटर, श्रीलंका की करेगा मदद

अपने ही देश को हराने की रणनीति बनाएगा इंग्लैंड का ये पूर्व क्रिकेटर, श्रीलंका की करेगा मदद

2 months ago | 20 Views

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल अपने ही देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते नजर आएंगे, क्योंकि वे श्रीलंका की टीम के बैटिंग कोच होंगे। इंग्लैंड के दौरे पर इयान बेल श्रीलंका की टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे और वे अपने ही देश के खिलाफ रणनीति बनाते नजर आएंगे कि कैसे श्रीलंका की बल्लेबाजी यूनिट को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलना है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। 42 वर्षीय इयान बेल 21 अगस्त से शुरू होने वाली पूरी सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। बेल के पांच दिन पहले यानी 16 अगस्त को टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

इंग्लैंड के लिए इयान बेल ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं। बहुत कम ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनको 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव है। उनमें से एक इयान बेल हैं और वे अपने अनुभव को श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों के साथ साझा करते नजर आएंगे। एक बल्लेबाज के तौर पर इयान बेल का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के लिए दमदार रहा है। उन्होंने करीब 50 के औसत से 7700 से अधिक रन बनाए हैं। वे 22 शतक और 68 अर्धशतक अपने टेस्ट करियर में जड़ने में सफल हुए थे। इयान बेल का एशेज सीरीज में प्रदर्शन हमेशा दमदार रहता था। ऑस्ट्रेलिया के लिए वे हमेशा एक चुनौती बनकर खड़े होते थे।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इयान बेल की नियुक्त इस इरादे से की है कि वे श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजी इकाई को अच्छी तैयारी कराएं और उनका मार्गदर्शन करें। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने कहा, "हमने इयान को स्थानीय जानकार व्यक्ति को लाने के लिए नियुक्त किया है, ताकि खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। इयान को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनकी सलाह इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम की मदद करेगी।" कई घरेलू टीमों को कोचिंग दे चुके इयान बेल का किसी एशियाई टीम के साथ ये पहला असाइनमेंट है।

ये भी पढ़ें: BCCI को बदलना पड़ा टीम इंडिया के इन 3 मैचों का शेड्यूल, ग्वालियर के नए स्टेडियम को भी मिली मेजबानी

#     

trending

View More