गौतम गंभीर के सामने रोने लगा ये फैन, वजह जानकर आंखे हो जाएंगी नम

गौतम गंभीर के सामने रोने लगा ये फैन, वजह जानकर आंखे हो जाएंगी नम

4 months ago | 31 Views

गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के बाद से टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स से बतौर मेंटर जुड़े थे। गौतम गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता की टीम दो बार 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी। गंभीर लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स से दूर रहे, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की और टीम के लिए लकी साबित हुए हैं। क्योंकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है। इस बीच एक फैन का गौतम गंभीर के साथ बातचीत करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गंभीर से फ्रेंचाइजी से दूर ना जाने की अपील कर रहा है। 

उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए टीम का साथ छोड़ा था। उसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था। हालांकि वह काफी दिन तक फ्रेंचाइजी से दूर नहीं रहे और फैंस की अपील के बाद इस सीजन की शुरुआत से पहले वह बतौर मेंटर टीम से जुड़े। इससे पहले वह इसी रोल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे। 

कोलकाता की टीम इस साल शानदार फॉर्म में है। कोलकाता की टीम ने 11 मैच खेलते हुए आठ मैच जीते हैं और 16 अंक हासिल किए हैं और प्लेऑफ के काफी करीब है। केकेआर के एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर को एक फैन ने फ्रेंचाइजी ना छोड़ने के लिए कहा। 

फैन ने कहा, ''मैं आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हूं। बस इतना कहना चाहता हूं, आप हमें छोड़ कर मत जाइए। हम आपको बता नहीं सकते कि आपके चले जाने पर हमें कितना दुख हुआ। मैं आपको एक बांग्ला गाना सुनाना चाहता हूं। हम तुम्हें अपने दिल में रखते हैं. कृपया हमें कभी न छोड़ें, हमें दुःख न पहुंचाएं। कृपया, सर, प्लीज।''

उस इवेंट के होस्ट ने गंभीर को गाने का अर्थ समझाया। उन्होंने एक पंक्ति गाई जिसका अर्थ है, मैं तुम्हें यहीं रखूंगा; मैं तुम्हें कभी नहीं जाने दूंगा। मुझे लगता है कि हर किसी की यही भावना है।''

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये गलती...पाकिस्तान को आयरलैंड ने पीटा तो शोएब अख्तर और जुनैद खान का चढ़ गया पारा

trending

View More