
पाकिस्तान की जिल्लत बर्दाश्त नहीं कर पाया ये फैन, बीच मैच में पहनी इंडिया की जर्सी; वीडियो वायरल
1 month ago | 5 Views
आईपीएल में अकसर आपने फैंस को मैच के दौरान जर्सी बदलते देखा होगा, मगर जब बात इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच की आती है तो माहौल बदल जाता है। दोनों देशों के कट्टर फैंस होते हैं जो अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। मगर अब लगता है कि पाकिस्तान के फैंस हार मान चुके हैं, अपनी टीम को भारत के खिलाफ लगातार हारता देख वह भारत को सपोर्ट करने का मन बना चुके हैं। इसका उदहारण हमें चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के दौरान देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक पाकिस्तानी फैन IND vs PAK मैच के दौरान भारत की नीली जर्सी पहन रहा है।
वीडियो बनाता हुआ शख्स कहता नजर आ रहा है, ‘टीम चेंज करता हुआ बंदा…पाकिस्तान का बंदा पहन रहा है इंडिया की जर्सी।’
इसके बाद वहां मौजूद सभी भारतीय फैंस उसका सपोर्ट करते नजर आए और पाकिस्तानी फैन ने भारत की जर्सी पहन भी ली।
पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हुए अभी 5 दिन हुए हैं और मेजबान टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग-लगभग बाहर हो गई है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब उन्हें भारत से लगातार दूसरी हार मिली है।
आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है, अगर कीवी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी।
ये भी पढ़ें: जैस्मिन ने हार्दिक पांड्या को दीं फ्लाइंग किस, भारत-पाक मैच के दौरान का वीडियो वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!