एबी डिविलियर्स का विराट कोहली को लेकर ये दावा- RCB को मैच जिता कर भी अपने कमरे में बैठकर वो सोच रहा होगा कि...

एबी डिविलियर्स का विराट कोहली को लेकर ये दावा- RCB को मैच जिता कर भी अपने कमरे में बैठकर वो सोच रहा होगा कि...

5 months ago | 17 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का छठा मैच 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया था। करीबी मैच में आरसीबी ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह से आईपीएल 2024 में पहले छह मैचों में होम टीम के मैच जीतने का क्रम अभी भी जारी है। आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। इस मैच के बाद आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर और विराट कोहली के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने कहा कि कभी-कभी विराट कोहली खुद के साथ बहुत ज्यादा सख्त हो जाते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस ने 177 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे आरसीबी ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

जियोसिनेमा आईपीएल एक्सपर्ट एबी डिविलियर्स और अनिल कुंबले ने ‘मैच सेंटर लाइव’ पर विराट कोहली (77 रन), दिनेश कार्तिक (28 रन) और कगीसो रबाडा (2/23) के प्रदर्शन पर चर्चा की। विराट कोहली को लेकर एबीडी ने कहा, 'मैं उनकी आंखों में देख सकता था, इस आदमी ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और कोई भी उसके रास्ते में नहीं आने वाला था। दुर्भाग्य से, वह अंत में मैच को  पूरा नहीं कर सके। वह ऐसा करना चाहते थे। जितना मैं उनको जानता हूं, वह अपने कमरे में एनालाइज करेंगे कि 'मैंने वह मैच क्यों नहीं पूरा किया?' वह कभी-कभी खुद पर बहुत सख्त हो जाते हैं। वह आईपीएल इतिहास में अन्य खिलाड़ियों के साथ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। उन्होंने आज रात शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सब कुछ संभाले रखा और अपनी टीम को खेल में बनाए रखा। बहुत बढ़िया खेला, विराट।'

जियोसिनेमा आईपीएल एक्सपर्ट एबी डिविलियर्स ने  दिनेश कार्तिक के बारे में कहा, 'कुछ साल पहले फिनिशिंग के रोल में मिडिल ऑर्डर में डीके के रूप में क्या नयापन आया। मुझे लगा कि यह आरसीबी का उस समय काफी साहसिक कदम था। एक ऐसा खिलाड़ी जो अक्सर नहीं खेलता, लेकिन वह जो शांति लाता है और वह मैदान पर कितना होशियार है। डीके ने बहुत ज्यादा जोखिम नहीं लिया, वह बहुत सोच-समझकर खेलते हैं। वह जानते थे की वे एक और विकेट नहीं खो सकते। बैक एंड पर 10 गेंदों पर 28 रन, चाहे वह अच्छी हो या खराब गेंदबाजी, यह एक असाधारण कोशिश थी... कुल मिलाकर, उन्होंने मैच जीतने वाला फिनिश किया, और मुझे उस पर बहुत गर्व है।'

अनिल कुंबले, कगीसो रबाडा के बारे में कहा, 'उनके पास लगभग 300 टेस्ट विकेट हैं और वे इतने लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका के लिए वाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके पास वह अनुभव है और वे एक चैंपियन गेंदबाज हैं। वे पिछले सीजन में पंजाब के लिए लगातार नहीं खेल पाए थे। मुझे नहीं पता कि यह चयन था या उनकी कोई परेशानी, लेकिन मुझे खुशी है कि पंजाब ने रबाडा के साथ शुरुआत की है। इससे उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास जरूर मिलेगा।'

ये भी पढ़ें: ind vs aus border-gavaskar trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल जारी, नोट कर लीजिए तारीख और वेन्यू


trending

View More