हर्षित राणा के सामने थी ये चुनौती...किसने लिया 'कन्कशन' पर अंतिम फैसला? कोच मोर्कल ने बटलर को दिया जवाब

हर्षित राणा के सामने थी ये चुनौती...किसने लिया 'कन्कशन' पर अंतिम फैसला? कोच मोर्कल ने बटलर को दिया जवाब

1 month ago | 5 Views

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर शिवम दुबे की जगह ‘कन्कशन सब (किसी खिलाड़ी के सिर में गेंद लगने पर उसकी जगह लेने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी)’ के रूप में हर्षित राणा के इस्तेमाल से नाखुश थे लेकिन भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि युवा तेज गेंदबाज का नाम सामने रखने के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने अंतिम फैसला लिया। चौथे टी20 मैच में भारतीय पारी के आखिर ओवर में जेमी ओवरटन की पांचवी गेंद दुबे के हेलमेट पर लगी, जिसके कारण कन्कशन प्रोटोकॉल का पालन किया गया। दुबे ने 34 गेंद पर 53 रन बनाए। उन्होंने हालांकि आखिरी गेंद का सामना किया, लेकिन जब भारत 181 रन का बचाव करने के लिए उतरा तो राणा उनकी जगह फील्डिंग करने उतरे।

राणा को हालांकि तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है जबकि दुबे लगभग 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते है। मोर्कल ने कहा, ‘‘जहां तक मेरी जानकारी है, शिवम (दुबे) सिर पर चोट लगने के बाद जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्होंने सिर में दर्द की शिकायत की। हमने इसके बाद कन्कशन सब के लिए मैच रेफरी के पास एक नाम भेजा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे जुड़ा निर्णय लेना मैच रेफरी पर निर्भर था।’’ राणा ने अपने डेब्यू मैच में 33 रन देकर तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

मोर्कल ने कहा, ‘‘हर्षित राणा को जब इस बारे में बताया गया वह खाना खा रहे थे। उनके सामने खुद को जल्दी से जल्दी तैयार कर मैदान पर उतरने की चुनौती थी और मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया।’’ मोर्कल को जब बताया गया कि बटलर इस बदलाव से खुश नहीं थे क्योंकि ‘कन्कशन सब’ में समान योग्यता वाले खिलाड़ी को उतारा जाता है और राणा तेज गेंदबाज है जबकि दुबे मध्यम गति से गेंदबाजी करते है। मोर्कल ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि यह तय करने का अधिकार मेरे से ऊपर बैठे लोग (मैच रेफरी) के पास है। मैच रेफरी ने निर्णय लिया। हमने उनके सामने केवल नाम रखा था। हमें इसके लिए हरी झंडी मिल गई।’’

ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने विराट कोहली को अकेले छोड़ देने की दी सलाह, पूर्व कप्तान को ये करने के लिए कहा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हर्षितराणा     # जोसबटलर     # शिवमदुबे    

trending

View More