पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में ये बड़ा मसला...वसीम अकरम की बाबर आजम को लेकर नई डिमांड

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में ये बड़ा मसला...वसीम अकरम की बाबर आजम को लेकर नई डिमांड

2 months ago | 5 Views

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। चैंपिंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, पाकिस्तान ने आठ टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए सबसे आखिर में अपने स्क्वॉड का ऐलान किया। पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को शामिल करके सभी को चौंका दिया है। पाकिस्तनी स्क्वॉड में 9 बल्लेबाज हैं। अनुभवी ओपनर फखर जमां की वापसी हुई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने देश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम में एक बड़े मसले पर अपनी राय का इजहार किया है, जो ओपनिंग से जुड़ा है। उन्होंने बाबर आजम को लेकर नई डिमांड रखी है। वह चाहते हैं कि बाबर चैंपियंस ट्रॉफी में फखर के साथ ओपनिंग करें।

वसीम ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''पाकिस्तान ने जो टीम घोषित की है, वो मैंने देखी। फहीम अशरफ टीम में आया है। वह टैलेंटेड क्रिकेटर है। हालांकि, पिछले 20 मैचों में उनका बॉलिंग औसत 100 का है और बैटिंग औसत 9 का है। फहीम को अचानक मौका मिल गया। खुशदिल को भी अचानक मौका दिया गया है। हम चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक प्रॉपर स्पिनर के साथ उतरेंगे। भारत ने अपने स्क्वॉड में तीन से चार स्पिनर शामिल किए हैं, जिसका कोई तो कारण है। खैर, अब पाकिस्तान टीम सिलेक्ट हो चुकी है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'' टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आोजित होगा।

उन्होंने कहा, ''अब ओपनिंग का मसला आएगा। एक रेगुलर ओपनर फखर जमां हैं। खुद का शुक्र है कि फखर की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई। वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में मौजूदा समय में एक अहम खिलाड़ी हैं। मैं, मोहम्मद रिजवान को मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में देख रहा हूं। ऐसे में बाबर आजम को कहें कि वह फखर के साथ ओपनिंग करे। बाबर की तकनीक जबर्दस्त है। बाबर अगर 50 ओवर खेलकर 100 या सवा सौ करेगा तो उसके साथ पूरी टीम की बैटिंग घूमेगी।''

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा, ''कोच का क्या प्लान है? मुझे नहीं पता लेकिन यह मेरी राय है। टीम में अच्छे फास्ट बॉलर हैं। नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और मोहम्मद हसनैन को स्क्वॉड में रखा गया है। ऑलराउंडर की बात करूं तो अगर आपको लॉन्ग टर्म के हिसाब से किसी में इन्वेस्ट करना है तो वह जमाल है। हालांकि, जमाल टीम का हिस्सा नहीं है। हो सकता है कि इसके पीछे टीम मैजनेमेंट का कोई माइंडसेट हो। मुझे इस बारे में पता नहीं।''

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, सलमान अली आगा, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

ये भी पढ़ें: राशिद करामाती खान का एक और कारनामा, बने टी20 के नंबर-1 बॉलर; अब इतिहास रचने पर नजरें

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # वसीमअकरम     # बाबरआजम    

trending

View More