यशस्वी जायसवाल के इस रिकॉर्ड के लिए खतरा बना ये पाकिस्तानी, क्या BAN टेस्ट में रचा जाएगा इतिहास?

यशस्वी जायसवाल के इस रिकॉर्ड के लिए खतरा बना ये पाकिस्तानी, क्या BAN टेस्ट में रचा जाएगा इतिहास?

2 months ago | 22 Views

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने मेजबानों को जबरदस्त टक्कर देते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना दिए हैं। मेहमान टीम पाकिस्तान के 448 रनों के स्कोर से अब 132 ही रन पीछे हैं। यह मैच अब ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है क्योंकि शेष दो दिनों में ढाई पारियां बाकी हैं। खैर, इस मैच में पाकिस्तान के उप-कप्तान साउद शकील ने जो रिकॉर्ड बनाया है, उसके बारे में बात करते हैं।

साउद शकील ने 141 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 448 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर पाकिस्तान के 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, साथ ही वह भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड के लिए भी खतरा बने।

साउद शकील ने 11वें टेस्ट की 20वीं पारी में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए। इसी के साथ वह संयुक्त रूप से पाकिस्तान के लिए एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 1959 में ये कारनामा सईद अहमद ने इतने ही मैच की इतनी पारियों में किया था।

141 रनों की पारी के साथ साउद शकील का बैटिंग औसत 65.17 का हो गया है, जो एक्टिव क्रिकेटरों में कम से कम 10 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इस लिस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 68.53 के बैटिंग औसत के साथ टॉप पर हैं।

एक्टिव खिलाड़ियों का हाइएस्ट टेस्ट बैटिंग औसत (न्यूनतम 10 टेस्ट पारी)

प्लेयरबैटिंग औसत
यशस्वी जायसवाल (भारत)68.53
साउद शकील (पाकिस्तान)65.17
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)59.75
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)56.97
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)54.98

साउद शकील के अलावा पाकिस्तान के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी चमके थे जिन्होंने 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रिजवान अपने पहले दोहरे शतक से मात्र 29 रन दूर थे, मगर उससे पहले बाबर आजम ने पारी घोषित कर दी। उनके इस फैसले की क्रिकेट जगत में खूब आलोचना हुई।

ये भी पढ़ें: क्या जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं भारत के कप्तान? दिनेश कार्तिक ने दिया परफेक्ट जवाब

#     

trending

View More