दलीप ट्रॉफी में KKR के इस गेंदबाज ने मचाया कहर!

दलीप ट्रॉफी में KKR के इस गेंदबाज ने मचाया कहर!

3 months ago | 32 Views

दलीप ट्रॉफी राउंड 2 की शुरुआत 12 सितंबर से हो चुकी है. कुल 4 टीमें खिताब जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं। कई घरेलू खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं और अपना दमखम दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अनंतपुर में इंडिया ए और इंडिया डी टीमें आमने-सामने हैं. इंडिया डी की ओर से हिस्सा लेते हुए केकेआर के धाकड़ गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ 4 अहम विकेट लिए.

केकेआर के गेंदबाज का कमाल का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा ने दलीप ट्रॉफी 2024 राउंड 2 में शानदार प्रदर्शन किया है। राणा ने पहली पारी में 4 विकेट लेकर धूम मचा दी है। उन्होंने अपने 17.3 ओवर के स्पेल में 2.91 की इकॉनमी रेट से रन दिए। राणा इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. अपने आखिरी मैच में भी उन्होंने इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए थे. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है.

आईपीएल 2024 में कहर बरपाया

हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए भी धमाल मचाया था. उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. राणा ने अपनी तेज गेंदबाजी से खेले गए 13 मैचों में 19 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 9.08 की इकॉनमी रेट से रन दिए. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज और श्रीलंका दौरे के लिए भी राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब तक राणा भारतीय टीम के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो सके हैं. लेकिन जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब वह भारत के लिए डेब्यू करेंगे.

ये भी पढ़ें:क्रिकेट में ऐसे घुसपैठ करने की फिराक में हैं भ्रष्टाचारी; ICC ने किया आगाह, ACU चीफ ने बताया क्या है खतरा?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# DuleepTrophy     # T20    

trending

View More