टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ रहा है ये भारतीय, हरभजन सिंह बोले- जल्द ही होगी एंट्री

टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ रहा है ये भारतीय, हरभजन सिंह बोले- जल्द ही होगी एंट्री

4 months ago | 28 Views

पूर्व भारतीय स्पिनर और मौजूदा कमेंटेटर व एक्सपर्ट हरभजन सिंह का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। भज्जी ने ये भी कहा कि अभिषेक आईपीएल में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा नहीं रहे हैं, बल्कि तोड़ रहे हैं। बता दें, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2024 का यह सीजन शानदार रहा है। ट्रेविस हेड के साथ उन्होंने मिलकर एसआरएच को अधिकतर मैचों में धुआंधार शुरुआत दी है। अभी तक खेले 13 मैचों में उनके बल्ले से 209.42 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 467 रन निकले हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय भी बन गए हैं। अभिषेक अभी तक आईपीएल 2024 में 41 छक्के जड़ चुके हैं।

IPL 2024: क्या RCB जीत पाएगा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच? जानें आकाश चोपड़ा ने क्या की है भविष्यवाणी

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "ये अब टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा नहीं रहे हैं, ये तोड़ रहे हैं....ये तोड़ने के लिए बस अब तैयार खड़े हुए हैं। दरवाजा वो खुलने वाला है। जिस तरीके की बल्लेबाजी करी है उन्होंने पूरे सीजन में...मुझे नहीं लगता कोई भी युवा इतना बढ़िया खेला हो...ये सीजन इनके नाम रहा है। इन्होंने बैट के साथ डोमिनेट किया है, और इन्होंने अभी गेंदबाजी भी की थी। गेंदबाजी भी ये बहुत ठीक ठाक करते हैं...ये ऑलराउंडर बढ़े अच्छे हैं। एक दो साल में जो उनकी प्रोग्रेस हुई है...पहले झलकियां देखने को मिलती थी, मगर इस साल पूरी फिल्म देखने को मिली है।"

क्या IPl 2024 प्लेऑफ में केकेआर को खलेगी फिलिप सॉल्ट की कमी? वीरेंद्र सहवाग ने बताया

पंजाब किंग्स के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में अभिषेक ने 28 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भज्जी ने उनकी इस पारी को लेकर कहा, "आज भी 100 था वो वहां पर, वो मिस कर गए...मगर जो उन्होंने पारियां खेली है वो इंपैक्टफुल पारियां हैं। मैं इस लड़के के लिए बहुत खुश हूं। युवा था जब मेरे अंडर पंजाब में रणजी खेला था। जिस तरह उसने अपनी परफॉर्मेंस में इजाफा किया है मैं उसे देखकर काफी खुश हूं। बस ये अब इंडियन टीम के दरवाजों के इर्द-गिर्द घूम रहा है, एक दिन आएगा ये वहां घुस जाएगा।"

ये भी पढ़ें: क्या ipl 2024 प्लेऑफ में केकेआर को खलेगी फिलिप सॉल्ट की कमी? वीरेंद्र सहवाग ने बताया

trending

View More