ये भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहा है पिता, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

ये भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहा है पिता, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

2 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने फैंस के साथ अपनी एक खुशखबरी शेयर की है। अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वे पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी मेहा पटेल इस समय प्रेग्नेंट हैं। कपिल शर्मा के शो में उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि जल्द वे दो से तीन हो सकते हैं। अब कुछ ही दिनों के बाद उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी है कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। हालांकि, जो वीडियो अक्षर पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कब वे पिता बनने वाले हैं। उन्होंने मेहा पटेल को टैग जरूर किया है।

अक्षर पटेल ने अपने और मेहा के परिवार के साथ एक प्रोग्राम रखा, जिसमें कई रस्में हुईं। अक्षर पटेल की पत्नी डाइटीशियन हैं। दोनों की शादी पिछले साल जनवरी में हुई थी। अक्षर पटेल से जब कपिल शर्मा ने अपने शो में पूछा था कि वे जब पहली बार उनके शो पर आए थे तो सिंगल थे और जब दूसरी बार उनके शो पर आए तो शादीशुदा थे और अब तीसरी बार उनके शो पर आए हैं तो क्या खुशखबरी आने वाली है? इस पर अक्षर ने कहा था कि हां ऐसा हो सकता है। हालांकि, उन्होंने खुलकर इस पर बात नहीं की थी, लेकिन फैंस के साथ अब उन्होंने इस खुशखबरी को शेयर किया है।

बता दें कि अक्षर पटेल भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन टी20 टीम में उनको नहीं रखा गया, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली तीनों मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनको आराम दिया गया। इस दौरान उनको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रेगुलर खेलते नजर आएंगे, क्योंकि रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट लिया हुआ है। ऐसे में लेफ्ट आर्म स्पिनर और लेफ्ट आर्म बैटर के लिए हर बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना संभव हो गय़ा है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 का वनडे विश्व कप, बचपन के कोच दिनेश लाड ने किया दावा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More