रोहित शर्मा के लिए बुरे सपने से कम नहीं ये IPL, मार्क बाउचर को फिर भी उम्मीद- जल्द बड़ी पारी खेलेगा

रोहित शर्मा के लिए बुरे सपने से कम नहीं ये IPL, मार्क बाउचर को फिर भी उम्मीद- जल्द बड़ी पारी खेलेगा

13 days ago | 5 Views

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिट मैन जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे ।

रोहित शर्मा इस सत्र में 6 मैचों में अर्धशतक तो दूर, 30 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है।

मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से कहा , ‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।’

rohit sharma poor form in ipl 2025 but mark boucher hopes a big innings  soon रोहित शर्मा के लिए बुरे सपने से कम नहीं ये IPL, मार्क बाउचर को फिर भी  उम्मीद-

वहीं 9 गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में उन्होंने कहा , 'हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा।’

विल जैक्स के बारे में बाउचर ने कहा , ‘वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबरदस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिए जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा।’

पांड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने कहा , ‘हार्दिक पांड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता।’

ये भी पढ़ें: 'ये 2025 है...टेस्ट मैच किसी भी सूरत में रुकना नहीं चाहिए, बैड लाइट का समाधान खोजिए'

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा     # सचिन तेंदुलकर    

trending

View More