चीजें गलत थीं, लेकिन पता था मेरा टाइम आएगा; IPL में ट्रोलिंग पर हार्दिक पांड्या ने खोलकर रख दिया दिल

चीजें गलत थीं, लेकिन पता था मेरा टाइम आएगा; IPL में ट्रोलिंग पर हार्दिक पांड्या ने खोलकर रख दिया दिल

6 days ago | 7 Views

Hardik Pandya T20 WC IPL: भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के नायकों में उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल रहे। विश्व कप जीतने के बाद हार्दिक ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ महीने बहुत कठिन बीते हैं। उन्होंने कहा कि चीजें गलत हो रही थीं, लेकिन मुझे पूरा यकीन था कि मौका मिलने पर चमकूंगा। पांड्या ने टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिए। इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट शामिल है। इतना ही नहीं, उन्होंने आखिरी ओवर फेंकते हुए टीम इंडिया को ट्रॉफी जितवाई। पांड्या ने कहा कि मैं काफी भावुक हो रहा हूं। इस जीत का पूरे देश को इंतजार था। गौरतलब है कि आईसीसी खिताब के लिये भारत का 11 साल का लंबा इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की ‘कूल’ कप्तानी के दम पर खत्म हुआ। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर सितारों से सजी इस टीम ने टी20 विश्व कप जीत लिया।

काफी ज्यादा इमोशनल
जीत के बाद इमोशनल नजर आ रहे हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘खासकर मेरी बात करूं तो पिछले छह महीने में मैने एक शब्द भी नहीं बोला। चीजें गलत हो रही थीं, लेकिन मुझे पता था कि ऐसा समय आयेगा जब मैं चमकूंगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मौके ने इसे और खास बना दिया है। गौरतलब है कि आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने पर पांड्या की काफी आलोचना हुई थी। इतना ही नहीं, अलग-अलग मैदानों पर उनकी काफी ज्यादा हूटिंग भी हुई थी। यहां तक कि मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड पर भी दर्शकों ने उन्हें नहीं बख्शा। 

रोहित ने किया किस
बतौर कप्तान, बल्लेबाज और गेंदबाज भी हार्दिक पांड्या आईपीएल में नाकाम रहे थे। ऐसे में जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान बनाया गया तो लोगों ने काफी हैरानी जताई थी। इन सबके बीच से उबरते हुए हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया। मुंबई इंडियंस की कप्तानी लेने के बाद पिछले छह महीने में क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन रहे हार्दिक पांड्या आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। उन्हें गालों पर चुंबन उसी रोहित शर्मा ने दिया जिनकी जगह वह मुंबई के कप्तान बने थे।

ये भी पढ़ें: india t20 world cup 2024 champion: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी किया ऐलान, टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा

#     

trending

View More