कोहली-क्लासेन नहीं IPL Retaintion में इन खिलाड़ियों की हुई चांदी; 6900% तक बढ़ी सैलरी

कोहली-क्लासेन नहीं IPL Retaintion में इन खिलाड़ियों की हुई चांदी; 6900% तक बढ़ी सैलरी

1 month ago | 5 Views

बीसीसीआई की डेडलाइन के अनुसार सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 31 अक्टूबर को अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली की हुई है। हैदराबाद ने क्लासेन को 23 करोड़ तो बैंगलोर ने कोहली को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। अगर बात की जाए सैलरी हाइक की तो इस मामले में इन दोनों का नाम दूर-दूर तक का नहीं है। आईपीएल 2025 रिटेशन में कई युवा खिलाड़ियों की चांदी हुई है जिनकी सैलरी में इजाफा 6900 प्रतिशत तक हुआ है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

रिंकू सिंह और शशांक सिंह

रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेशन के पहले खिलाड़ी रहे। केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया। पिछले सीजन तक जहां उनकी सैलरी मात्र 55 लाख रुपए थी, जो अब 2264 प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं पंजाब किंग्स ने विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह को 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है, पिछले सीजन तक उनकी सैलरी 20 लाख रुपए थी। शशांक की सैलरी में 2650 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस ने इस युवा खिलाड़ी को तीसरे पायदान पर रखते हुए 8.5 करोड़ रुपए दिए हैं। बात उनकी पिछले सीजन की सैलरी की करें तो वह मात्र 20 लाख रुपए थी। साई सुदर्शन की सैलरी 4150 प्रतिशत बढ़ी है।

मयंक यादव और रजत पाटीदार

लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक यादव और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार की सैलरी में इस साल 5400 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल तक यह दोनों युवा खिलाड़ी जहां 20-20 लाख रुपए लेते थे, वहीं इस साल उनकी टीमों ने 11-11 करोड़ रुपए खर्च उन्हें रिटेन किया है।

मथीशा पथिराना

श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज की आईपीएल में सैलरी 6400 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हें एक सीजन के 20 लाख रुपए मिलते थे, मगर आईपीएल 2025 में सीएसके ने पथिराना को 13 करोड़ में रिटेन किया है।

ध्रुव जुरेल

राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल सैलरी हाइक के मामले में टॉप पर हैं। उनकी सैलरी इस साल 6900 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले सीजन उनकी भी आईपीएल सैलरी 20 लाख रुपए थे, मगर इस साल आरआर ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च रिटेन किया है।

ये भी पढ़ें: IND v NZ: रचिन रविंद्र फिर वॉशिंगटन सुंदर के आगे 'मजबूर', लगा बैठे ‘बोल्ड की हैट्रिक’ - VIDEO

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More