बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों की हुई पाकिस्तान की टेस्ट टीम से छुट्टी, बोर्ड ने किया ऐलान

बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों की हुई पाकिस्तान की टेस्ट टीम से छुट्टी, बोर्ड ने किया ऐलान

8 days ago | 5 Views

टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को आखिरकार पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर ही दिया गया। बाबर समेत कई और सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने खुद इस बात का ऐलान किया है। नई सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम का चयन किया है। इस टीम में बाबर आजम को नहीं रखा है। अपने करियर में पहली बार बाबर आजम फॉर्म की वजह से ड्रॉप हुए हैं।

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, विकेटकीपर सरफराज खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया गया है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय में अच्छा नहीं रहा है। सरफराज अहमद की जगह एक युवा खिलाड़ी को टीम में चुना गया है।

बाबर आजम की जगह पाकिस्तान की टेस्ट टीम में साजिद खान को लाया गया है। साजिद खान ने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में टेस्ट मैच खेला था। अबरार अहमद के दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं है। वह मुल्तान में अस्पताल में भर्ती हैं। पहले टेस्ट के चौथे दिन भी वे गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनको पूरी सीरीज से बाहर रखा गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिलेक्शन कमिटी की ओर से जारी बयान में कहा है, “प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए और 2024-25 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सेशन में पाकिस्तान के भविष्य के मैचों को देखते हुए, चयनकर्ताओं ने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है। अबरार अहमद (जो डेंगू बुखार से उबर रहे हैं) चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।”

टीम में नए चेहरे

बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर मेहरान मुमताज को टीम में जगह दी गई है, जिनको 19 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है। वे 54 विकेट प्रथम श्रेणी क्रिकेट में निकाल चुके हैं। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान को भी टीम में जगह दी गई है, जो एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनको 21 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है और वे 923 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सईम अयूब, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद।

ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों को 300 नहीं, बल्कि ये टारगेट करना था डिफेंड, रवि बिश्नोई ने बताई अंदर की बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More