IPL 2024 के ये पांच खिलाड़ी हैं फ्यूचर स्टार, इरफान पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी; SRH से दो और KKR से एक नाम

IPL 2024 के ये पांच खिलाड़ी हैं फ्यूचर स्टार, इरफान पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी; SRH से दो और KKR से एक नाम

3 months ago | 27 Views

आईपीएल 2024 का समापन हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 17वें सीजन के खिताब पर कब्जा जमाया। केकेआर ने रविवार को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 8 विकेट से धूल चटाई। केकेआर ने एसआरएच को 113 रन पर ढेर कर दिया और फिर 57 गेंद बाकी रहते विजयी परचम फहराया। आईपीएल समाप्त होने के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। इरफान ने उन पांच युवा भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो भविष्य में स्टार बन सकते हैं। उनकी लिस्ट में एसआरएच के दो, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक-एक प्लेयर का नाम है।

इरफान ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आईपीएल खत्म हो गया है तो कुछ भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को लेकर मैं अपनी राय रखना चाहता हूं। बैटिंग के नजरिए से देखें तो रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने छाप छोड़ी। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बॉलिंग फ्रंट की बात करें तो हर्षित राणा अगले लेवल के लिए तैयार दिख रहे हैं। मयंक यादव एक और खिलाड़ी हैं जो इसे जबर्दस्त कमाल दिखाने जा रहे हैं। हालांकि, उनके साथ धैर्य और अच्छे प्रोसेस का होना अहम है। ऑलराउंड फ्रंट पर नीतीश रेडी अच्छे दिख रहे हैं।'' बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के पराग ने 17वें सीजन में 15 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। 

एसआरएच के अभिषेक ने 16 मैचों में 204.22 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 484 रन बटोरे। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद तूफानी अंदाज में बैटिंग कर दिल जीता। उन्होंने तीन फिफ्टी ठोकीं। वह (42) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं, केकेआर के युवा पेसर हर्षित ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक ने डेब्यू सीजन में चार मैचों में 7 शिकार किए। उन्होंने अपनी रफ्तार से काफी प्रभावित किया। मयंक ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर चौंकाया। वह चोटिल होने की वजह से अधिक मैच नहीं खेल सके। एसआरएच के ऑलराउंडर नीतीश ने 13 मैचों में 303 रन बनाने के अलावा तीन विकेट हासिल किए।

इरफान की पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों ने जहां इरफान की लिस्ट से सहमति जताई तो कइयों ने कहा कि कुछ और खिलाड़ियों के नाम भी शामिल किया जा सकते थे। एक यूजर ने कमेंट किया, ''हां, ये निश्चित रूप से उभरते हुए खिलाड़ी हैं। जल्द ही इनमें से कुछ भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।'' दूसरे ने कहा, ''मुझे लगता है कि शायद आप केकेआर के गेंदबाज वैभव अरोड़ा को भूल गए।'' अन्य ने लिखा, ''पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा का जिक्र नहीं किया।''

ये भी पढ़ें: स्टार्क ने डाली ipl की सर्वश्रेष्ठ गेंद...मैथ्यू हेडन ने kkr पेसर के पढ़े कसीदे, बताया कब हुआ srh का काम खत्म?

trending

View More