ये हैं जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के 'गुनहगार', कप्तान शुभमन गिल ने खोल दिया कच्चा-चिट्ठा; खुद को भी नहीं बख्शा

ये हैं जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के 'गुनहगार', कप्तान शुभमन गिल ने खोल दिया कच्चा-चिट्ठा; खुद को भी नहीं बख्शा

3 months ago | 20 Views

भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 13 रन से हार का मुंह देख पड़ा है। भारत शनिवार को हरारे के मैदान पर 116 रन का छोटा लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजों को हार का 'गुनहगार' ठहराया है। उन्होंने खुद को भी नहीं बख्शा। गिल ने भारत की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाए। उनके बाद वॉशिगंटन सुंदर के बल्ला चला, जिन्होंने 27 रन जुटाए। भारत ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग (2) और ध्रुव जुरेल (6) को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका दिया लेकिन तीनों फ्लॉप रहे। अभिषेक को तो खाता तक नहीं खुला। भारत के सात प्लेयर सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे।

कार्यवाहक कप्तान गिल ने इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे पहले टी20 के बाद कहा, ''हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की मगर हमारी बल्लेबाजी वैसी नहीं रही।  हम मानक के अनुसार नहीं खेले। लक्ष्य छोटा था। हमने धैर्य और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने के बारे में बात की। हालांकि, अमल नहीं हो पाया। आधी पारी तक हमने 5 विकेट खो दिए थे। अगर मैं अंत तक टिका रहता तो हमारे लिए अच्छा होता। मैं जिस तरह से आउट हुआ और बाकी मैच जिस तरह से खत्म हुआ, उससे बहुत निराश हूं। वॉशिगंटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे लिए थोड़ी उम्मीद थी, लेकिन जब आप 115 रनों का पीछा कर रहे हों और आपका नंबर 10 प्लेयर वहां होतो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है।''

वहीं, जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, ''जीत से बहुत खुश हूं। एक बार में एक ही मैच पर फोकस करने की जरूरत है। काम अभी खत्म नहीं हुआ है। सीरीज अभी बाकी है। वर्ल्ड चैंपियन, वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेलते हैं। इसलिए, हमें अगले मैच के लिए तैयार रहना चाहिए। यह ऐसा विकेट नहीं है, जहां आप 115 रन पर आउट हो जाएं। दोनों टीमों के गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है। यह स्पष्ट रूप से संकेत है कि हमें अपने कौशल को बढ़ाने की जरूरत है।'' बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम का यह पहला मैच था। हालांकि, इस मुकाबले में वर्ल्ड कप विजेता टीम का कोई खिलाड़ी नहीं खेला। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: अर्शदीप का घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, तीनों फॉर्मेट खेलने की जताई इच्छा, कहा- मां के हाथ का बना हुआ खाना खाता चाहता हूं

#     

trending

View More