रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में ये हैं भारत की सबसे बड़ी जीत, क्या बनेगा आज एक नया रिकॉर्ड?
1 month ago | 5 Views
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। इस मैच का नतीजा आज यानी मैच के चौथे दिन ही निकलने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य है और मेजबान टीम ने 4 विकेट 17 रन पर ही गंवा दिए। ऐसे में भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का मौका है। अगर भारत 400 से ज्यादा रनों से जीतता है तो विदेशी सरजमीं पर रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत होगी।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से घर पर ही आई है। भारत ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर 434 रन से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कभी भी भारत ने 400 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज नहीं की है। अगर पर्थ टेस्ट मैच में ऐसा होता है तो भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर ये सबसे बड़ी जीत होगी। विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज में आई है। भारत ने अगस्त 2019 में नोर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रनों से टेस्ट मैच जीता था।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
434 रन बनाम इंग्लैंड, राजकोट - फरवरी 2024
372 रन बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई - दिसंबर 2021
337 रन बनाम साउथ अफ्रीका, दिल्ली - दिसंबर 2015
321 रन बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर - अक्तूबर 2016
320 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली - अक्तूबर 2008
विदेश में सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से
318 रन बनाम वेस्टइंडीज, नोर्थ साउंड - अगस्त 2019
304 रन बनाम श्रीलंका, गाले - जुलाई 2017
279 रन बनाम इंग्लैंड, लीड्स - जून 1986
278 रन बनाम श्रीलंका, कोलंबो - अगस्त 2015
272 रन बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड - मार्च 1968
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और यशस्वी जायसवाल और विराट के शतकों की बदौलत भारत ने 487 रन बनाए और 6 विकेट गिरने के बाद पारी घोषित कर दी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे...DC के मालिक ने ये क्या कह दिया? सपोर्ट करेंगे मगर एक शर्त