
ये हैं पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाने वाले 5 भारतीय जांबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में काटा कदर
24 days ago | 5 Views
Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए। वहीं, पाकिस्तान के लिए अब टूर्नामेंट का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। भारत के लिए इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। जहां पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तान के अहम विकेट उखाड़े और उसके लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित और शुभमन ने छोटी लेकिन इंपैक्टफुल पारियां खेलीं। दोनों ने पॉजिटिव इंटेंट दिखाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया। हालांकि अगर भारत की जीत के पांच हीरोज की बात करें तो इनमें हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नाम उभरकर आते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
हार्दिक पांड्या
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज बाबर आजम आज काफी अच्छे टच में नजर आ रहे थे। बाबर की टाइमिंग भी अच्छी थी और उनके बल्ले से बाउंड्रीज भी अच्छे से निकल रही थीं। डर था कि कहीं बाबर जम गए तो भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। टीम इंडिया को शमी से उम्मीदें थीं, लेकिन वह घायल होकर मैदान से बाहर जा चुके थे। ऐसे में भारत के लिए हीरो बनकर उभरे हार्दिक पांड्या। गेंदबाजी आक्रमण में लगाए गए हार्दिक की गेंदों पर बाबर ने चौके लगाए। लेकिन हार्दिक ने तुरंत ही वापसी करते नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर को विकेटों के पीछे कैच आउट करा दिया।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव इस मैच में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने नौ ओवरों में मात्र 40 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए। कुलदीप ने सलमान आगा और शाहीन शाह अफरीदी को 43वें ओवर में चलता करके हैट्रिक का मौका बनाया। हालांकि वह हैट्रिक लेने से चूक जरूर गए, लेकिन 47वें ओवर में नसीम शाह को भी अपना शिकार बना लिया। खास बात यह रही कि कुलदीप ने अंतिम दस ओवरों में भी गेंदबाजी की कमान संभाली। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बिल्कुल भी छूट नहीं लेने दी।
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी प्रभाव छोड़ा। पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने सामने की तरफ गेंद को खेलकर तेज सिंगल चुराना चाहा। लेकिन गेंद पहुंची थी मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल के पास। अक्षर ने बेहद फुर्ती के साथ गेंद उठाई और स्टंप्स पर निशाना लगा दिया। इमाम उल हक रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। सिर्फ 47 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर पाकिस्तानी टीम खासा दबाव में आ चुकी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तानी कप्तान रिजवान और साउद शकील बहुत संभल-संभलकर खेले और रनगति धीमी हो गई। बाद में अक्षर ने रिजवान का विकेट भी हासिल किया।
विराट कोहली
पाकिस्तान की टीम सामने हो, आईसीसी इवेंट हो, टीम इंडिया चेज कर रही हो और विराट कोहली का बल्ला न बोले, ऐसा हो सकता है। पिछले काफी अरसे से रनों के लिए जूझ रहे कोहली ने फॉर्म में वापस आने के लिए एकदम परफेक्ट दिन चुना। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने पहले गिल के साथ अच्छी साझेदारी की। इसके बाद विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संवारा। इस दौरान कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक बनाया और वनडे में 14 हजार रन भी पूरे किए।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर हर मैच के साथ अपनी भूमिका को मजबूत करते जा रहे हैं। चार नंबर पर आकर बिना किसी दबाव के पहली ही गेंद से स्कोरिंग शॉट खेलते हुए अय्यर यह तय करते हैं कि रन रेट प्रभावित न हो। इस मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया। शुभमन गिल के आउट होने के बाद फैन्स को डर सता रहा था कि एक और विकेट गिरा तो टीम इंडिया दबाव में आ जाएगी। लेकिन श्रेयस अय्यर ने बेहद मैच्योरिटी से खेलते हुए कोहली के साथ बेहद अहम साझेदारी निभाई। साथ ही उन्होंने रनगति भी बनाए रखी, जिससे भारत के ऊपर दबाव नहीं आया। श्रेयस ने 67 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का था।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK : 15 महीने बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!