टीम इंडिया के लिए पहली बार T20 World Cup खेलते नजर आएंगे ये 6 खिलाड़ी, एक से एक है धुरंधर

टीम इंडिया के लिए पहली बार T20 World Cup खेलते नजर आएंगे ये 6 खिलाड़ी, एक से एक है धुरंधर

4 months ago | 26 Views

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार 30 अप्रैल को हो चुका है। आधी टीम बदल दी गई है। 2022 में जिन 15 खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था, उनमें से 8 ही खिलाड़ियों को इस साल के मेगा इवेंट के लिए चुना गया है। यहां तक कि 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार टी20 विश्व कप टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हैं। उनमें एक नाम युजवेंद्र चहल का भी है, जो इससे पहले कभी भी टी20 विश्व कप भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में यहां जान लीजिए। 

1. युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम पहली बार टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन पहली बार टी20 विश्व कप खेलते नजर आएंगे। 

2. कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी अनुभवी स्पिनर हैं और काफी समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन वह भी अभी तक टी20 विश्व कप नहीं खेले थे। वे 35 मैचों में 59 विकेट निकाल चुके हैं। उनको पहली बार टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा।

3. संजू सैमसन

साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी पहली बार टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा बने हैं। उनके डेब्यू के बाद से तीन टी20 विश्व कप खेले जा चुके हैं, लेकिन पहली बार उनको इस मेगा इवेंट में खेलने काम चांस मिलेगा। 

4. मोहम्मद सिराज 

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। उन्होंने 10 T20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले हैं। हालांकि, शमी इस साल उपलब्ध नहीं हैं तो उनकी जगह सिराज को मौका दिया गया है। उन्होंने भी टी20 विश्व कप खेला नहीं है। 

5. शिवम दुबे 

ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर खूब चर्चा हुई है। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाई है, क्योंकि सीएसके ने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई है। हालांकि, पहली बार टी20 विश्व कप खेलते नजर आएंगे, लेकिन उनको गेंदबाजी करनी होगी। 

6. यशस्वी जायसवाल  

बाएं हाथ के तूफानी ओपनर यशस्वी जायसवाल भी पहली बार टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा होंगे। शुभमन गिल को बाहर बैठाया गया है और उनकी जगह जायसवाल पर मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। हालांकि, अगर विराट कोहली ओपन करते हैं तो जायसवाल भी प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। 

ये भी पढ़ें: रेखा, करीना और रानी थीं हीरामंडी के लिए पहली पसंद, इन पाकिस्तानी एक्टर्स को भी कास्ट करना चाहते थे संजय लीला

trending

View More