IPL 2024 Final और WPL 2024 Final में इन 5 चीजों का रहा संयोग, स्क्रिप्ट की तरह रहे दोनों टूर्नामेंट

IPL 2024 Final और WPL 2024 Final में इन 5 चीजों का रहा संयोग, स्क्रिप्ट की तरह रहे दोनों टूर्नामेंट

3 months ago | 32 Views

क्या आपको पता है कि IPL 2024 Final और WPL 2024 Final में एक या दो नहीं, बल्कि 5 समानताएं रहीं। भले ही ये संयोग हो, लेकिन ऐसा लगा जैसे कोई स्क्रिप्ट लिखी गई हो और उसी पर इसे फिल्माया गया हो। इसी के बारे में जान लीजिए, क्योंकि भारतीय कप्तानों ने खिताब जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तानों को निराशा हाथ लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हराया। KKR ने तीसरी बार फाइनल में जीत दर्ज की है। केकेआर से ज्यादा खिताब मुंबई इंडियंस (5) और चेन्नई सुपर किंग्स (5) ने ही जीते हैं।

दरअसल, इस साल के डब्ल्यूपीएल और आईपीएल फाइनल में पहला संयोग और समानता ये थी कि एक तरह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे और एक तरफ भारतीय खिलाड़ी कप्तान था। डब्ल्यूपीएल में भी ऐसा ही था। डब्ल्यूपीएल में एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग कप्तान थीं और दूसरी तरफ स्मृति मंधाना कप्तान थीं। आईपीएल में एक तरफ पैट कमिंस कप्तान थे और दूसरी ओर श्रेयस अय्यर कप्तान थे। WPL में भारतीय कप्तान ने खिताब जीता और IPL में भी ऐसा ही देखने को मिला। यहां तक कि दोनों टीमों ने 8-8 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। 

तीसरी समानता ये थी कि WPL में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और आईपीएल में भी ऑस्ट्रेलिया के ही कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चौथा संयोग ये रहा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम WPL 2024 Final में 113 रनों पर ऑलआउट हुई और इसी तरह IPL 2024 Final में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ऑलआउट हुई। दोनों टीमों ने 18.3 ओवर ही खेले। पांचवीं समानता ये रही कि जो ऑस्ट्रेलिया कप्तान WPL और IPL फाइनल में हारा उसने दो आईसीसी फाइनल्स भारत के खिलाफ जीते थे। पैट कमिंस ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराया था।

ये भी पढ़ेंः srh की क्यूट सी फैन ने अभिषेक शर्मा को लगाया गले, ipl 2024 final हार के गम को किया कम

trending

View More