ऑस्ट्रेलिया की टीम में सचिन तेंदुलकर को चाहते हैं ये 4 क्रिकेटर, लेकिन एक गेंदबाज ने लिया जसप्रीत बुमराह का नाम

ऑस्ट्रेलिया की टीम में सचिन तेंदुलकर को चाहते हैं ये 4 क्रिकेटर, लेकिन एक गेंदबाज ने लिया जसप्रीत बुमराह का नाम

3 months ago | 32 Views

अक्सर खिलाड़ियों से अटपटे सवाल पूछे जाते हैं और क्रिकेटर इसका जवाब भी देते हैं। ऐसा ही एक सवाल ऑस्ट्रेलिया की टीम के सात बड़े खिलाड़ियों से पूछा गया कि आप किस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की टीम में देखना पसंद करेंगे? इस सवाल का जवाब ऑस्ट्रेलिया के सात क्रिकेटरों ने बेबाकी से दिया, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों की जुबान पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम था। विराट कोहली दूसरे नंबर पर थे और एक खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह के नाम का जिक्र किया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड से प्राइम वीडियो स्पोर्ट्स पर ये पूछा गया कि आप किस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की टीम में देखना चाहते हैं? इसके जवाब में चार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया, जिनमें स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल है, जबकि दो क्रिकेटरों ने विराट कोहली के नाम का जिक्र किया।

विराट को ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्पिनर नाथन लियोन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी चाहते हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है, जो उनको ऑस्ट्रेलिया की टीम में देखना पसंद करेंगे। इस तरह आप देख सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने भले ही करीब एक दशक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी उतनी ही है, जितनी उनके खेल के दिनों में रही थी। 7 में से 4 दिग्गजों का उनको चुनना उनको महान बनाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से जनवरी तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए क्रिकेटरों के बयान सामने आ रहे हैं। इस बार की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम है, क्योंकि 10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को नहीं जीता है। 

ये भी पढ़ें: हम नाजुक मोड़ पर हैं… ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने बताया अपना टारगेट, ओलंपिक 2028 का भी किया जिक्र

#     

trending

View More