
U19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत समेत इन 2 टीमों ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, अब आखिरी स्पॉट की लड़ाई
1 month ago | 5 Views
U19 Womens T20 World Cup 2025 Updated Points- अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। सुपर-6 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल का टिकट भी कन्फर्म हो गया है। टीम इंडिया का आखिरी मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ है। उस मैच को भी अपने नाम कर भारत सेमीफाइनल खेलना चाहेगा। बता दें, सुपर-6 राउंड में कुल 12 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।
अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है।
एक नजर ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल पर डालें तो भारत जीत की हैट्रिक के साथ टॉप पर है। टीम इंडिया के खाते में 3 मैचों में कुल 6 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +6.009 का है, जो टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है।
भारत के अलावा ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया भी एक भी मैच नहीं हारा है, मगर उनका नेट रन रेट +2.176 होने की वजह से वह दूसरे पायदान पर है।
ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाई किया है।
अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप सुपर-6 ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल
वहीं बात ग्रुप-2 की करें तो यहां साउथ अफ्रीका का दबदबा है। अफ्रीकी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरह जीत की हैट्रिक लगातर टॉप पर विराजमान है। साउथ अफ्रीका के +3.215 के नेट रन रेट के साथ 6 अंक है।
वहीं इंग्लैंड 4 अंकों के साथ दूसरे और नाइजीरिया 3 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
इंग्लैंड का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है और नाइजीरिया आयरलैंड से भिड़ेगी, अगर इन दोनों मुकाबलों में उलटफेर होता है तो नाइजीरिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकती है। हालांकि इसके चांसेस काफी कम है।
ये भी पढ़ें: Coldplay इवेंट में जसप्रीत बुमराह की सरप्राइज एंट्री, क्रिस मार्टिन ने भारतीय गेंदबाज के लिए गाया गाना
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"