रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे ये 2 बड़े रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ छूट जाएंगे पीछे
3 months ago | 24 Views
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेंगे। सीरीज के पहले मैच में हिटमैन रोहित शर्मा कुछ उपलब्धियां हासिल करना चाहेंगे। उनके निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होंगे। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से और दूसरा मैच 27 से होगा, जो कि कानपुर में खेला जाना है। हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। वे अभी तक दो सीरीज में कोच रहे हैं, जिसमें से भारत टी20 सीरीज जीता और वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ हारा है।
भारतीय कप्तान ने मौजूदा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अब तक शानदार फॉर्म में रहें हैं। उन्होंने नौ मैचों की 16 पारियों में 46.66 की औसत से 700 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है। रोहित की नजरें इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान दो बड़़े रिकॉर्ड तोड़े पर होंगी। पहला रिकॉर्ड ये हो सकता है कि वे टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (91) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान रचने के लिए सिर्फ आठ और बड़े हिट लगाने की जरूरत है।
इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम है। वे 131 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने 107 छक्के जड़े थे। एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 छक्के जड़े थे। इस तरह अगर रोहित शर्मा आने वाले कुछ मैचों में 16 छक्के जड़ देते हैं तो वे भारत के लिए पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का शतक जड़ा है। इसके अलावा वे दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छक्कों का शतक बनाया है।
शतकों का अर्धशतक
हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक भी पूरा करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। 483 मैचों में 48 शतकों के साथ वह 50 अंतरराष्ट्रीय शतकों तक पहुंचने से सिर्फ दो और शतक दूर हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे और ओवरऑल ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत की ओर से अभी तक सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (80 शतक) ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पार करने में सफल हुए हैं। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सीरीज या फिर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में रोहित इस उपलब्धि तक पहुंच सकते हैं। एक शतक जड़कर वे राहुल द्रविड़ (48) को पीछे छोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें: अब इस नए नवेले भारतीय खिलाड़ी को विराट कोहली से मिला बल्ला, क्रिकेटर ने बोला- थैंक्यू भैया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !