वहां बर्दाश्त नहीं होगा, एडम गिलक्रिस्ट की हमवतन क्रिकेटर को वॉर्निंग; IPL पर कही बड़ी बात
1 day ago | 5 Views
आईपीएल 2025 का नया सीजन शुरू होने वाला है। इस सीजन में बहुत से खिलाड़ी अपनी फॉर्म की तलाश में भी उतरेंगे। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है जैक फ्रेजर मैक्गर्क। ऑस्ट्रेलिया का यह आक्रामक बल्लेबाज पिछले कुछ वक्त से फॉर्म में नहीं है। उन्होंने बीते साल आईपीएल में डेब्यू किया था और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। लेकिन फिलहाल उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इन सबके बीच जैक फ्रेजर मैक्गर्क के हमवतन दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने चेतावनी दी है। गिलक्रिस्ट ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आईपीएल यह बर्दाश्त नहीं करता कि आप रिजल्ट नहीं दे रहे हैं।
दिल्ली का जीतना होगा दिल
गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट से कहाकि दिल्ली ने फ्रेजर मैक्गर्क के ऊपर बहुत भरोसा जताया है। इसलिए यह बहुत अहम हो जाता है कि वह टीम को अच्छी शुरुआत दें। पूर्व ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहाकि जहां तक मैं जानता हूं आईपीएल में मालिक और कोच इतना मेहरबान नहीं होते। अगर आप बहुत लंबे समय तक नाकाम रहते हैं तो आपको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि हालिया खराब फॉर्म के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फ्रेजर-मैक्गर्क पर भरोसा जताया है। ऐसी उम्मीद है कि वह फाफ डू प्लेसिस के साथ टीम के लिए ओपनिंग करेंगे।
हालात कर सकते हैं मदद
एडम गिलक्रिस्ट ने कहाकि हालांकि अरुण जेटली स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली पिच मैक्गर्क के लिए मददगार हो सकती है। पिछले साल उन्होंने जिन पिचों पर बल्लेबाजी की थी वो हाई स्कोरिंग पिचेज थीं। इस बार भी हालात वैसे ही रहेंगे। अब उनके पास मौका है कि वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। गौरतलब है कि इस धाकड़ बल्लेबाज को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम में सीमित मौके मिले हैं। ऐसे में उनका फर्स्ट क्लास करियर भी बहुत आगे नहीं बढ़ पाया है।
पिछले सीजन में किया था धमाका
अगर पिछले सीजन की बात करें तो जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्हें किसी घायल खिलाड़ी की जगह लिया गया था। मैक्गर्क ने मौके का फायदा उठाते हुए नौ पारियों में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। आलम यह हुआ कि अच्छे-अच्छे गेंदबाज उनसे खौफ खाने लगे। हालांकि आईपीएल 2024 के बाद टी20 में उनके आंकड़े उतने प्रभावी नहीं रह गए। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने मैक्गर्क की क्षमता पर भरोसा दिखाया है और ऑक्शन से पहले नौ करोड़ रुपए में उन्हें रिटेन कर लिया। अब मैक्गर्क के पास मौका है कि वह आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके 2026 टी20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में दावेदारी पेश करें।
ये भी पढ़ें: GT के कप्तान शुभमन गिल का दावा- कप्तानी और बल्लेबाजी को अलग रखना टीम के हित में होता है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# एडमगिलक्रिस्ट # टी20वर्ल्डकप