कानपुर में आज खिलेगी धूप, तय समय पर शुरू हो सकता है मैच; मगर भारत को सताएगा ये डर

कानपुर में आज खिलेगी धूप, तय समय पर शुरू हो सकता है मैच; मगर भारत को सताएगा ये डर

2 months ago | 5 Views

IND vs BAN Kanpur Weather 2nd Test Day 4- भारत और कानपुर के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश और खराब मौसम के अलावा गीली आउट फील्ड के चलते अभी तक इस मैच में 35 ही ओवर का खेल हुआ है। पहले दिन का खेल खराब रोशनी के चलते समय से पहले खत्म कर दिया गया, वहीं अगले दो दिन एक भी गेंद नहीं डली। कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने सितम ढाया, वहीं तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई मगर आउट फील्ड खेलने लायक ना होने की वजह से मैच ही नहीं हो पाया। अब कानपुर टेस्ट के चौथे दिन फैंस को उम्मीद है कि खेल तय समय पर शुरू होगा क्योंकि मौसम के पूर्वानुमान अच्छे संकेत दे रहे हैं।

कानपुर में कैसा रहेगा आज का मौसम

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में आज बारिश होने के मात्र तीन ही प्रतिशत चांसेस है, वहीं सुबह 7 बजे से ही सूर्यदेव के दर्शन हो जाएंगे। पिछले दो दिनों से कानपुर में धूप नहीं निकली है जिस वजह से आउट फील्ड को सुखाने में काफी दिक्कत हुई है। मगर आज मौसम मेहरबान रहेगा और मैच तय समय पर शुरू होने की संभावना है। 

बात मैच टाइमिंग की करें तो, कानपुर टेस्ट में चौथे दिन की पहली गेंद सुबह साढ़े 9 बजे डलेगी। इसके दो घंटे बाद लंच ब्रेक होगा। दूसरे सेशन का खेल दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा जो 2 बजकर 10 मिनट तक चलेगा। टी ब्रेक के बाद दिन का तीसरा और आखिरी सेशन खेला जाएगा जो टाई बजे शुरू होगा। वैसे तो तीसरा सेशन साढ़े 4 बजे खत्म होना होता है, मगर दूसरा और तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से अंपायर आधा-एक घंटा खेल को आगे बढ़ा सकते हैं।

भारत को सताएगा ये डर

टीम इंडिया को कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने का डर सता रहा है। दरअसल, अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा तो भारत को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नुकसान होगा। भारत कानपुर टेस्ट जीतने का प्रबल दावेदार है। अगर टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में जीत मिलती है तो उनके खाते में 12 अंक आएंगे, वहीं अगर यह टेस्ट ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों के बीच 4-4 अंक बांटे जाएंगे। दो दिन में तो चार पारियों का होना मुश्किल है, ऐसे में यह मैच ड्रॉ की ओर ही बढ़ता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका को धोया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More