'बाबर आजम पर होगा दबाव', राशिद लतीफ ने IND vs PAK मैच से पहले दिया बड़ा बयान, कोहली-रोहित से सीखने की दी सलाह

'बाबर आजम पर होगा दबाव', राशिद लतीफ ने IND vs PAK मैच से पहले दिया बड़ा बयान, कोहली-रोहित से सीखने की दी सलाह

4 months ago | 22 Views

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम को बड़े मैचों में दबाव झेलने के लिए भारत के अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा से सीखने की जरूरत है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे। मैच से पहले लतीफ ने कहा कि बाबर पर विश्व कप के दौरान अपने प्रदर्शन की तुलना में भारत के खिलाफ मैच को लेकर अधिक दबाव होगा।

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने पीटीआई वीडियो से कहा, ''हम सभी का ध्यान भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मैच पर है। बाबर पर विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बजाय भारत के खिलाफ होने वाले मैच के कारण दबाव में रहेगा।''

टूट गया क्रिस गेल का 110 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर ने पहले ही मैच में रचा इतिहास

उन्होंने कहा, ''लेकिन उन्हें दबाव झेलना सीखना होगा। उन्हें विराट और रोहित से सीखना चाहिए। वे जानते हैं कि खेल को कैसे आगे बढ़ाया जाता है। बल्लेबाज के रूप में बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है लेकिन जहां तक कप्तानी का सवाल है तो उन्हें अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है।'' लतीफ ने इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान की तैयारी इस समय 2021 या 2022 जैसी नहीं है, जब वह टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था।

लतीफ ने कहा, ''कुलदीप यादव एक ऐसा खिलाड़ी है अगर वह फिट रहता है तो पूरे विश्व कप में बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वह भारत के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज है और उन्होंने अच्छी सफलताएं भी हासिल की हैं। वर्तमान फॉर्म को देखते हुए 9 जून को होने वाले मैच में भारत निश्चित तौर पर जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।''

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024: डेल स्टेन को बॉलिंग सिखाने चला था स्टाफ, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज के रिऐक्शन से सब रह गए दंग

trending

View More