चैंपियंस ट्रॉफी में होगा हाइब्रिड मॉडल! टीम इंडिया इस देश में खेल सकती है मैच, फाइनल को लेकर अहम अपडेट
2 months ago | 5 Views
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी तक तय नहीं हुआ है। बीसीसीआई स्पष्ट कर चुका है कि भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर फैसला केंद्र सरकार करेगी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब एक अहम अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है। भारतीय टीम अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेल सकती है।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के ग्रुप चरण मैच (बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ) दुबई में आयोजित किए जा सकते हैं। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहा तो वेन्यू चेंज हो सकता है। नॉकआउट मैच भी दुबई में हो सकते हैं। भारत के सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं पहुंचने पर नॉकआउट मैच लाहौर में ही खेले जाएंगे।
ड्रॉफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। संभावित सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत के सभी मैच लाहौर में निर्धारित किए गए हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच 1 मार्च को निर्धारित किया गया है। बता दें कि राजनीतिक मसले की वजह से भारत और पाकिस्तान ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। भारत ने साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने हाइब्रिड मॉडल के आधार पर अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में कहा, ''अभी तक (चैंपियंस ट्रॉफी) कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हमारी नीति यह है कि अंतरराष्ट्रीय दौरों के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं। यह सरकार तय करती है कि हमारी टीम को किसी देश के दौर पर जाना चाहिए या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला करेगी हम उसका पालन करेंगे।''
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !