श्रेयस अय्यर के लिए ये दोनों टीमों के बीच होगी जंग, सुनील गावस्कर ने बता दिए हैं नाम

श्रेयस अय्यर के लिए ये दोनों टीमों के बीच होगी जंग, सुनील गावस्कर ने बता दिए हैं नाम

22 hours ago | 5 Views

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मेगा नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर की नई टीम की भविष्यवाणी की है। गावस्कर का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस के लिए बोली लगाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम पिछली बार चैंपियन बनी थी। हालांकि उन्होंने आगामी नीलामी से पहले टीम से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि गावस्कर ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स भी श्रेयस अय्यर के लिए बोली लगा सकता है, अगर वह ऋषभ पंत को नहीं चुनते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करना मुश्किल होगा। क्योंकि उनके आरटीएम कार्ड नहीं है और उनका पर्स में सिर्फ 51 करोड़ रुपये हैं। श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स से 2022 में बतौर कप्तान जुड़े थे। 2023 में वह बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने वापसी की और केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ''जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल (2024) जीता था। श्रेयस अय्यर कप्तान थे, जैसा मैंने पहले ऋषभ पंत के लिए कहा था, फीस को लेकर असहमति हो सकती है।'' श्रेयस अय्यर ने आगामी नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। उनका पिछले सीजन 14 मैचों में 351 रन बनाए हैं।

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मुझे यह भी लगता है कि एक बार जब श्रेयस अय्यर नीलामी में आ जाएंगे, तो केकेआर भी उनके लिए बोली लगा सकता है। अगर केकेआर बोली नहीं लगाता है, तो मुझे लगता है कि दिल्ली ऐसा करेगी।"

ये भी पढ़ें: हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर्थ टेस्ट में खेलने की दौड़ में, मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलेंगे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# श्रेयसअय्यर     # सुनीलगावस्कर     # ऋषभपंत    

trending

View More