IPL 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में कांटे की टक्कर, इन पांच में से किसे मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट टू अमेरिका?

IPL 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में कांटे की टक्कर, इन पांच में से किसे मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट टू अमेरिका?

4 months ago | 26 Views

ICC T20 World Cup 2024 India Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आगाज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी के सामने एक बड़ा सवाल यह था कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किस विकेटकीपर बैटर को स्क्वॉड में चुना जाए। इस सवाल का जवाब तलाशना अब काफी ज्यादा आसान हो गया है। आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर अजीत अगारकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी का काम आसान करने का श्रेय बहुत हद तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को जाता है। साल 2022 के अंत में पंत कार एक्सिडेंट में बुरी तरह चोटिल हो गए थे, इसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे। पंत ने आईपीएल 2024 के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय विकेटकीपरों में जिनके बीच मुकाबला माना जा रहा है, वे पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक और केएल राहुल हैं। 

इसमें सैमसन ने भी अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। आईपीएल 2024 में लीग राउंड के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं और अब ऐसा लगभग तय माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हर हाल में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाएगा। आईपीएल 2024 में चलिए इन पांच विकेटकीपर बैटर्स के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं-

ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 48.86 की औसत से और 161.32 के स्ट्राइक रेट से कुल 342 रन बनाए हैं। पंत अभी तक तीन पचासा लगा चुके हैं।

संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने आठ मैचों की आठ पारियों में 62.80 की औसत से और 152.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 314 रन बनाए हैं। सैमसन भी तीन पचासा ठोक चुके हैं। 

दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने एक बार फिर आईपीएल में फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया है। दिनेश कार्तिक ने आठ मैचों की सात पारियों में 62.75 के औसत से और 196.09 के स्ट्राइक रेट से कुल 251 रन बनाए हैं। दिनेश कार्तिक के नाम दो पचासे दर्ज हैं।

ईशान किशन ने आठ मैचों की आठ पारियों में 24 के मामूली औसत और 168.42 के स्ट्राइक रेट से महज 192 रन बनाए हैं। किशन ने एक 50+ स्कोर बनाया है।

लोकेश राहुल ने आठ मैचों की आठ पारियों में 37.75 की औसत से और 141.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 302 रन बनाए हैं, जिसमें दो 50+ स्कोर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: srh vs rcb pitch report: हैदराबाद की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें


trending

View More