T20 World Cup के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी लड़ाई, आप भी जानिए

T20 World Cup के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी लड़ाई, आप भी जानिए

2 months ago | 19 Views

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा तो दो टीमें ही आमने-सामने नहीं होंगे, बल्कि भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी भी एक विश्व रिकॉर्ड के लिए लड़ाई लड़ते नजर आएंगे। हालांकि, दोनों का ध्यान इस बात पर होगा कि कैसे भी साउथ अफ्रीका को पटखनी दी जाए, लेकिन इस दौरान एक विश्व रिकॉर्ड भी दांव पर होगा, क्योंकि इस खिताबी मैच के बाद ये तय होगा कि कौन सा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखेगा। 

मौजूदा समय में विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन रोहित शर्मा भी उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के मैचों में 1216 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा अब तक 1211 रन टी20 विश्व कप के मैचों में बना चुके हैं। यही दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1200 इससे ज्यादा रन टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में बनाए हैं। यहां तक रोहित शर्मा तो हर एक टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेले हैं, जबकि विराट कोहली पहले दो संस्करणों में नहीं खेले थे। 

विराट कोहली ने 2012 के टी20 विश्व कप से इस टूर्नामेंट खेलना शुरू किया है। विराट ने अब तक 34 मैच खेले हैं, जबकि रोहित शर्मा 46 मैच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में खेल चुके हैं। चूंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच महज 5 रनों का अंतर है तो फाइनल मैच में जब ये बल्लेबाजी करेंगे तो ये विश्व रिकॉर्ड दांव पर होगा। देखने वाली बात होगी कि क्या विराट कोहली बड़ी पारी खेलकर इसे बचा पाते हैं या हिटमैन एक और तूफानी पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को तहस-नहस करके अपने नाम करने में सफल होंगे। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में किसका पलड़ा भारी, कौन मारेगा खिताबी मुकाबले में बाजी?

#     

trending

View More