आईपीएल 2025 के शेड्यूल में होगा बदलाव, KKR और LSG के बीच होने वाला मैच हो सकता है शिफ्ट

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में होगा बदलाव, KKR और LSG के बीच होने वाला मैच हो सकता है शिफ्ट

3 days ago | 5 Views

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स का छह अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाला घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है, क्योंकि पुलिस ने शहर में इस दिन ‘रामनवमी’ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि त्योहार मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक समारोह किए जा रहे हैं। गांगुली ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच को बाद में कराने के लिए सूचित किया है लेकिन शहर में इस मैच को बाद में कराने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है।’’

हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है। आईपीएल के 2024 सत्र में भी रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की तारीख को बदलना पड़ा था। गांगुली ने कहा, ‘‘मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे। ’’

उन्होंने मंगलवार को कहा था, ‘‘अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना और प्रबंधित करना असंभव हो जाएगा। ’’

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से पाकिस्तान को नहीं हुआ 869 करोड़ का नुकसान! पीसीबी ने खारिज किया दावा
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# क्रिकेट     # गौतमगंभीर    

trending

View More