पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगा बड़ा बदलाव, जेसन गिलेस्पी की जगह आकिब जावेद बनेंगे नए कोच

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगा बड़ा बदलाव, जेसन गिलेस्पी की जगह आकिब जावेद बनेंगे नए कोच

17 hours ago | 5 Views

मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को पाकिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे से पहले सफेद गेंद प्रारूप (टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे) में मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना है। पाकिस्तान 24 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे की यात्रा करेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि जावेद टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें मना लिया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद हरारे के लिए उड़ान भरेगी। ऐसे में नए मुख्य कोच जिम्बाब्वे में उनके साथ जुड़ेंगे।’’ जावेद मौजूदा समय में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है। वह हाल ही में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी थे।

वह अतीत में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच गैरी कर्स्टन के पद छोड़ने के बाद पीसीबी टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी को इस जिम्मेदारी को सौंपना चाहता था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

ये भी पढ़ें: 'टीम में जगह नहीं बनती पाकिस्तान वापस जाओ', बाउंड्री पर बाबर आजम से फैंस ने की बदतमीजी, मायूस दिखे पूर्व कप्तान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पाकिस्तान     # आकिबजावेद     # जेसनगिलेस्पी    

trending

View More