रोहित-विराट को रिप्लेस करने वाले कई… लीमेन ने इस बैटर को बताया सुपरस्टार

रोहित-विराट को रिप्लेस करने वाले कई… लीमेन ने इस बैटर को बताया सुपरस्टार

3 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच और दो बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके डेरेन लीमैन का मानना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी संन्यास ले लेते हैं, तो भी टीम इंडिया को उनकी कमी नहीं खलेगी। लीमैन ने कहा कि भारतीय टीम के पास यशस्वी जायसवाल जैसा सुपरस्टार बैटर है, जो विराट और रोहित जैसे दिग्गजों की कमी नहीं खलने देगा। इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की और उनकी तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से की।

मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली के संन्यास की संभावना के बारे में लीमैन ने कहा , ‘देखते हैं कि अगले कुछ दिन में क्या होता है और वे क्या फैसला लेते हैं? लेकिन वे लंबे समय से भारत के महान क्रिकेटर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब युवा खिलाड़ी भारत के लिए बेहतरीन खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब भी ये दोनों संन्यास का फैसला लेते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए काफी टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं।’

जायसवाल के बारे में उन्होंने कहा, ‘सुपरस्टार। बेस्ट बैटर्स में से एक। वह और हैरी ब्रूक अगली पीढ़ी के खिलाड़ी हैं। उसने मेलबर्न और पर्थ में शानदार पारियां खेली। इस दौरे पर वह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी निखरा है।’ बुमराह की तुलना वसीम अकरम और ग्लेन मैकग्रा से करते हुए उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि रोहित के बाद वह अगला कप्तान होगा। उसने पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया। मैंने जितने गेंदबाजों को खेलते देखा है, वह बेस्ट है। मैंने वसीम अकरम और ग्लेन मैकग्रा को देखा है लेकिन किसी एक सीरीज में किसी गेंदबाज का इतना प्रभाव नहीं देखा जो 2013-14 एशेज में मिचेल जॉनसन के बाद अब बुमराह ने दिखाया है।’

बदलाव के दौर पर लीमैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी में चिंता करने की जरूरत है हालांकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज भी तीस पार कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी में कई अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में सोचने की जरूरत है।’’

ये भी पढ़ें: 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने ने वाले टॉप-5 भारतीय? कोहली हैं फिसड्डी; टॉप-5 बॉलर में एक चौंकाने वाला नाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # विराटकोहली     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More