साजिद खान की जर्सी पर थे खून के छीटे फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, चोट लगने के बाद भी अंत तक टिके रहे
27 days ago | 5 Views
सऊद शकील (134), साजिद खान (48) और नोमान अली (45) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 344 रन बनाए। इसके बाद नोमान और साजिद ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में तीन झटके भी दिए हैं, जिससे पाकिस्तान ने दूसरे मैच में मजबूत पकड़ बना लिया है। पाकिस्तान की पारी के दौरान साजिद खान को चेहरे पर चोट लगी, जिसके कारण उनके कंधे पर खून के छीटे भी नजर आए, हालांकि उन्होंने मैदान नहीं छोड़ने का फैसला किया और शकील के साथ साझेदारी निभाई।
पाकिस्तान की पारी के 92वें ओवर में रेहान अहमद के खिलाफ शॉट खेलने के प्रयास में साजिद को चोट लगी। गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल के नीचे से होते हुए ठुड्डी में जाकर लगी, जिससे खून निकलने लगा और उनकी जर्सी पर भी खून के छीटे दिखे। इस घटना के कारण मैच कुछ देर के लिए रुका और इस दौरन साजिद ने अपनी जर्सी बदली और फिर खेलने के लिए तैयार हो गए। जिस समय ये हादसा हुआ वह 32 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। सऊद शकील के साथ उन्होंने साझेदारी भी की। शकील 223 गेंद में 134 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाहिद भी पवेलियन लौटे। साजिद ने 48 गेंद में 48 रन बनाए।
पाकिस्तान ने आज कल के तीन विकेट पर 73 रन से आगे खेलना शुरु किया। शोएब बशीर ने कप्तान शान मसूद (26) को आउट कर इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (25) को रेहान अहमद ने पवेलियन भेज दिया। आगा सलमान (एक),आमेर जमाल (14) को भी रेहान ने अपना शिकार बनाया। नोमान अली को शोएब बशीर ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साजिद खान भी पिच पर जमे रहे। गस ऐटकिंसन ने सऊद शकील (134) को आउट किया। साजिद खान (48) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने 344 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 77 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक के बाद एक 24 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिए।
ये भी पढ़ें: BB18: क्या वीकेंड का वार में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स इस कंटेस्टेंट को कर देंगे बाहर? सलमान खान ले सकते हैं नाम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#