ट्रेविस हेड के बल्ले पर लगी जंग, पिछले चार मैचों में तीन बार जीरो पर हुए आउट, प्लेऑफ में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड के बल्ले पर लगी जंग, पिछले चार मैचों में तीन बार जीरो पर हुए आउट, प्लेऑफ में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

3 months ago | 21 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि पैट कमिंस का निर्णय महंगा पड़ा है, क्योंकि टीम के बल्लेबाजों ने कोलकाता के आगे घुटने टेक दिए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले चार मैचों में वह तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में वह गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए। 

आईपीएल प्लेऑफ में एक से ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। उन्होंने 2013 में ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। श्रीवत्स गोस्वामी ने 2020 में शाकिब अल हसन ने 2021 में और 2024 में ट्रेविस हेड के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जारी सीजन में पिछले चार मैच में सिर्फ 34 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में वह गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में वह दो गेंद खेलकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 28 गेंद में 34 रन बनाए। इसके बाद आईपीएल 2024 के फाइनल में वह गोल्डन डक का शिकार हुए। 

KKR vs SRH : श्रेयस अय्यर का ये रिकॉर्ड तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने, रोहित-धोनी भी रह गए पीछे

आईपीएल के इतिहास में फाइनल में पहली बार गोल्डल डक का शिकार रविंद्र जडेजा हुए थे। ट्रेविस हेड से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए थे 

आईपीएल फाइनल में गोल्डन डक का शिकार होने वाले खिलाड़ी
रविंद्र जड़ेजा बनाम सीएसके, 2008
डेनियल विटोरी बनाम सीएसके, 2011
ए तारे बनाम सीएसके, 2013
रैना बनाम एमआई, 2013
मॉरिस बनाम एमआई, 2013
मैक्सवेल बनाम केकेआर, 2014
सुंदर बनाम एमआई, 2017
स्टोइनिस बनाम एमआई, 2020
राणा बनाम सीएसके, 2021
शाकिब बनाम सीएसके, 2021
धोनी बनाम जीटी, 2023 
हेड बनाम केकेआर, 2024*

ट्रेविस हेड की पिछली चार पारियां
0(1) बनाम पंजाब किंग्स
0(2) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
34(28) बनाम राजस्थान रॉयल्स
0(1) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल प्लेऑफ में एक से ज्यादा बार जीरो पर आउट
लसिथ मलिंगा, एमआई, 2013
श्रीवत्स गोस्वामी, SRH, 2020
शाकिब अल हसन, केकेआर, 2021
ट्रेविस हेड, SRH, 2024
 

ये भी पढ़ें: srh की तूफानी बैटिंग लाइन-अप पर मिचेल स्टार्क का खतरनाक वार, क्या हेनरिक क्लासेन -एडेन मार्करम बचाएंगे लाज?

trending

View More