मुल्तान में मचाया गदर फिर भी शान मसूद-शफीक से नहीं टूटा सचिन-सहवाग का धांसू रिकॉर्ड

मुल्तान में मचाया गदर फिर भी शान मसूद-शफीक से नहीं टूटा सचिन-सहवाग का धांसू रिकॉर्ड

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने मिलकर मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में जमकर गदर मचाया। पाकिस्तान ने पहला विकेट आठ रनों पर गंवाया था और दूसरे विकेट के लिए इंग्लैंड 261 रनों का इंतजार करना पड़ा। शान और शफीक ने मिलकर पाकिस्तान के लिए दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन ये दोनों मिलकर 20 साल पुराना सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने 2004 में मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 336 रनों की साझेदारी निभाई थी, जो इस स्टेडियम पर की कई आज तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। तीसरे नंबर पर इस मामले में ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 2006 में इसी मैदान पर 200 रनों की साझेदारी निभाई थी।

सचिन और सहवाग ने जिस मैच में 336 रनों की साझेदारी निभाई थी, वह टेस्ट मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज है। भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 52 रनों से हराया था। भारत ने पहली पारी पांच विकेट पर 675 रनों पर घोषित कर दी थी। वीरेंद्र सहवाग ने उस मैच में 309 रन बनाए थे, वहीं तेंदुलकर 194 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। तेंदुलकर जब 194 रन पर खेल रहे थे, तो उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।

खैर ये तो हो गई उस मैच की बात, अब बात करते हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। मुल्तान में पहले दिन गेंदबाजों को पिच से बिल्कुल मदद नहीं मिल रही है। पाकिस्तान ने ना सिर्फ विकेट बचाए, बल्कि तेजी से रन भी बनाए। शान मसूद 151 रन बनाकर जबकि अब्दुल्ला शफीक 102 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया का पॉइंट्स टेबल में खुला जीत का खाता, नेट रन रेट ने बढ़ाई टेंशन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More