रोहित शर्मा की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर मचा बवाल, डिलीट करनी पड़ गई पोस्ट

रोहित शर्मा की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर मचा बवाल, डिलीट करनी पड़ गई पोस्ट

4 months ago | 26 Views

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की एक फोटो को लेकर इतना बवाल मचा कि उन्हें अपनी सोशल मीडिया पोस्ट ही डिलीट करनी पड़ी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से अपने नाम की, अब 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट फिलहाल खेलना जारी रखेंगे। रोहित और विराट कोलंबो पहुंच चुके हैं और वनडे सीरीज के लिए तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव ने कोलंबो में 30 जुलाई को हुए प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें कप्तान रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कीं, वहीं कुछ तस्वीरें BCCI ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की।

बीसीसीआई और रोहित के अकाउंट से एक कॉमन फोटो शेयर की गई, लेकिन रोहित की प्रोफाइल से जो उनकी वो तस्वीर थी, उसमें ऐसा लगा कि फोटोशॉप का इस्तेमाल किया गया था। फैन्स ने कुछ ही देर में अह अंतर निकाल डाला और फिर सोशल मीडिया पर रोहित की जमकर ट्रोलिंग होने लगी। कुछ देर बाद रोहित ने अपनी वो पोस्ट डिलीट कर दी, हालांकि बीसीसीआई ने जो पोस्ट शेयर की थी, वो अभी भी मौजूद है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित अब वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज में कई खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा थे वो अब टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। टी20 सीरीज का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला गया था, जो टाई हो गया था और भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज क्लीन-स्वीप कर ली।

 ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब विराट कोहली को पछाड़ने पर होंगी निगाहें

#     

trending

View More