अमेलिया कर के रन आउट पर हुआ बवाल, भारतीय कोच और कप्तान अंपायर्स से भिड़े; देखिए
2 months ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 विश्व कप के चौथे मुकाबले के दौरान अमेलिया कर के रन आउट को लेकर काफी बवाल हुआ है। हालांकि अंपायर्स ने काफी देर तक भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार से काफी देर तक बातचीत के बाद अपना निर्णय बरकरार रखा और कर को नॉट आउट दिया। अंपायर्स का मानना था कि उन्होंने गेंद को डेड दे दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाजों ने रन लेने का अधूरा प्रयास किया।
न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर में ये घटना हुआ, जिसकी वजह से काफी देर तक मैच भी रुका रहा। टी20 विश्व कप के चौथे मैच के दौरान न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर अमेलिया कर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद को पकड़ा और दौड़ते हुए गेंद को हाथ में लेकर नॉन स्ट्राइकर की तरफ जाने लगी। सोफी डिवाइन ने हरमनप्रीत कौर को ऐसा करते देख कर को दूसरे रन के लिए बुलाया, हालांकि इस बीच अंपायर ने पहला रन पूरा होने के बाद दीप्ति शर्मा को कैप थमाने लगे, जिसका आमतौर पर मतलब होता है कि ओवर खत्म हो गया है। न्यूजीलैंड की सोफी ने दूसरे रन के लिए दौड़ लगाई लेकिन अमेलिया कर स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गईं। उन्होंने बिना अंपायर के फैसले का इंतजार किए पवेलियन की तरफ जाने लगी।
लेकिन इस दौरान अंपायर ने उन्हें रुकने के लिए कहा, जिसके कुछ देर बाद उन्हें क्रीज पर वापस बुलाया गया क्योंकि अंपायर ने कहा कि उन्होंने दूसरे रन से पहले ही गेंद डेड कह दिया था, जिसके कारण वह रन आउट नहीं हो सकी हैं। हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायर्स के इस फैसले संतुष्ट नहीं थी। भारत के मुख्य कोच अमोल मजूमदार भी बाउंड्री लाइन के पास पहुंचकर अंपायर से बातचीत करते दिखे और उन्हें पूरा यकीन था कि कर रन आउट हैं। इस विवाद की वजह से कुछ देर के लिए खेल भी रुका रहा लेकिन अंत में अंपायर ने न्यूजीलैंड के पक्ष में फैसला सुनाया।
ये भी पढ़ें: T20 WC में पहला ही मैच हारने पर हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, कहा- ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी