बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कई दिग्गजों के डिमोशन तो कुछ नए चेहरों की एंट्री की अटकलें

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कई दिग्गजों के डिमोशन तो कुछ नए चेहरों की एंट्री की अटकलें

3 days ago | 5 Views

बीसीसीआई क सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का क्रिकेट के दीवाने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिला खिलाड़ियों के लिए तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो चुका है लेकिन पुरुष खिलाड़ियों के लिए अभी उसका इंतजार है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है। इसमें किसे प्रमोशन मिलेगा, किसे डिमोशन, किसकी छुट्टी होगी और किन नए चेहरों को एंट्री मिलेगी, इसे लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। वैसे औपचारिक ऐलान होने तक इनकी अहमियत अटकलों से ज्यादा कुछ नहीं है। वैसे एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का डिमोशन हो सकता है। अक्षर पटेल को प्रमोशन मिल सकता है। 4 नए चेहरों को एंट्री मिल सकती है।

एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के भारी भरकम सपोर्ट स्टाफ पर भी कैंची चल सकती है। उसी की एक अन्य रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को A+ ग्रेड से डिमोट करके ए ग्रेड में डाला जा सकता है। ए+ ग्रेड सबसे टॉप ग्रेड है। इसमें आम तौर पर उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो लगातार टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। चूंकि, रोहित, कोहली और जडेजा तीनों ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लिहाजा उन्हें ए ग्रेड में डाला जा सकता है। शुभमन गिल को ए ग्रेड से प्रमोट करके ए+ ग्रेड में डाला जा सकता है।

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षर पटेल को ग्रेड बी से प्रमोट करके ग्रेड ए में डाला जा सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी हो सकती है।

कुछ नए चेहरों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में एंट्री हो सकती है। नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इन्हें सी कैटेगरी में रखा जा सकता है। पिछली बार घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी कर दी गई थी लेकिन इस बार अय्यर को एंट्री मिल सकती है।

पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ये खिलाड़ी पाए थे जगह

ए+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा

ए ग्रेड: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या

बी ग्रेड: सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल

सी ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार

कॉन्ट्रैक्ट राशि: ए प्लस-सालाना 7 करोड़ रुपये, ए-सालाना 5 करोड़ रुपये, बी-सालाना 3 करोड़ रुपये, सी-सालाना 1 करोड़ रुपये

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह पाने की पात्रता

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जो प्रति कैलेंडर वर्ष कम से कम 3 टेस्ट या 8 ओडीआई या फिर 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हों। इसका मतलब है कि लिस्ट में सिर्फ उन खिलाड़ियों को ही जगह मिल सकती है जो वर्तमान में खेल रहे हों और सभी फॉर्मेट में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हों।

ये भी पढ़ें: GT vs PBKS Highlights: अय्यर के आते ही बदला पंजाब का भाग्य! गुजरात को दी 11 रनों से मात
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# क्रिकेट     # गौतमगंभीर    

trending

View More