एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे...पाकिस्तान की हार के बाद छलका इस क्यूट फैन का दर्द; वीडियो वायरल

एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे...पाकिस्तान की हार के बाद छलका इस क्यूट फैन का दर्द; वीडियो वायरल

29 days ago | 11 Views

पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब उन्हें यूएसए से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार 6 जून बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिके टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभियान अमेरिका के खिलाफ शुरू किया। पहले ही मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में शिकस्त दी। इस हार के बाद पाकिस्तान के फैंस सदमे में हैं, वहीं कई फैंस खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी क्यूट फैन गर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम के साथ बोर्ड को खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आ रही है।

USA vs PAK T20 World Cup: केएल राहुल के साथ भारत के लिए खेल चुके नेत्रवलकर, U19 वर्ल्ड कप में...

इस वायरल वीडियो में ये फैन कहती नजर आ रही है, "दिल कैसे बड़ा करें, एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे। तोड़-तोड़ के दिल को खत्म कर दिया है....चकनाचूर कर दिया है। कहां से मैं दिल बड़ा करूं।"

इस फैन गर्ल के शब्दों में पाकिस्तान की हार का दर्द साफ झलक रहा है। आप भी देखें वीडियो-

कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? 14 साल बाद लिया पाकिस्तान से बदला, जानें क्या है भारत से कनेक्शन

बता मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 44 और शादाब खान के 40 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान यूएसए के लिए नोस्तुश केंजीगे ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं सौरभ नेत्रवलकर को 2 सफलताएं मिली।

नए बदलावों के साथ बीसीसीआई ने जारी किया 2024/25 सत्र के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का शेड्यूल, इस ट्रॉफी को हटाया!

इस स्कोर का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम के लिए कप्तान मोनंक पटेल ने अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी भी की, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मेजबान टीम भी 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 ही रन बना पाई।

ये भी पढ़ें: usa vs pak के बाद icc ने चुने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर, टॉप पर जानिए कौन सा मैच

# T20WorldCup     # BabarAzam     # MohammadRizwan    

trending

View More