WTC Points Table में टीम इंडिया की बादशाहत को कोई खतरा नहीं, हारने के बाद बांग्लादेश की टीम का हुआ बुरा हाल

WTC Points Table में टीम इंडिया की बादशाहत को कोई खतरा नहीं, हारने के बाद बांग्लादेश की टीम का हुआ बुरा हाल

1 month ago | 5 Views

WTC 2025 Points Table: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एक और टेस्ट सीरीज जीत ली है। भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया है। भले ही टीम इंडिया की दो टेस्ट सीरीज अभी WTC 2023-25 साइकिल में बाकी हैं, लेकिन टीम इंडिया 2-0 से बांग्लादेश को रौंदकर मजबूती के साथ पहले स्थान पर खड़ी हुई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को कानपुर टेस्ट मैच में 7 विकेट से मिली हार से WTC पॉइंट्स टेबल में करारा झटका लगा है। पाकिस्तान को रौंदकर आई बांग्लादेश की टीम का बुरा हाल भारत में हुआ। 

टीम इंडिया कानपुर टेस्ट मैच से पहले 71.67 फीसदी जीत के साथ शीर्ष पर थी और अब टीम इंडिया का जीत प्रतिशत बढ़कर 74.24 हो गया है। बांग्लादेश की टीम इस मैच से पहले 39.29 प्रतिशत जीत के साथ पांचवें पायदान पर थी और अब खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर WTC 2025 की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया है, जिसका जीत प्रतिशत 62.50 का है। तीसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है, जिसने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 55.56 है। चौथे पायदान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 42.19 है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जो इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच से पहले छठे स्थान पर थी। साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 38.89 है। वहीं, छठे नंबर पर WTC के पहले सीजन की विजेता न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने अब तक 37.50 फीसदी के हिसाब से मैच जीते हैं। सातवें स्थान पर बांग्लादेश है, जिसका जीत प्रतिशत घटकर 34.38 हो गया है। 8वां स्थान पाकिस्तान के पास है, जो 19.05 प्रतिशत ही मैच जीती है, जबकि वेस्टइंडीज ने 18.52 फीसदी के हिसाब से ही इस WTC में मैच जीते हैं।

 ये भी पढ़ें: Ind vs ban: बल्लेबाजों के बाद कानपुर में भारतीय गेंदबाजों का कहर, दूसरी पारी में भी बांग्लादेश को कर दिया ढेर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 
#     

trending

View More