टीम इंडिया के बगैर फायदा का सौदा नहीं...ECB ने पाकिस्तान को दिखाया 'ठेंगा', आखिर क्या है माजरा?
2 months ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर अभी स्पष्टता नहीं है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं। भारत ने 2008 से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है। भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह फैसला केंद्र सरकार को करना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सरकार से अनुमति मिलने की संभावना नहीं है। वहीं, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चीफ रिचर्ड थॉम्पसन ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खरी-खरी कही है। उन्होंने एक तरह से पाकिस्तान को ठेंगा दिखाया है।
थॉम्पसन का कहना है कि भारत के बगैर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करना बिलकुल भी फायदा का सौदा नहीं है। उन्होंने अन्य विकल्प आजमाने की बात कही है। बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने पर ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है। भारत अपने मैच किसी और देश में खेल सकता है। भारत ने पिछले साल एशिया कप भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला था, जिसका मेजबान पाकिस्तान था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेले थे। थॉम्पस ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड के साथ पाकिस्तान में हैं, जहां इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है।
थॉम्पस ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ''भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा।'' उन्होंने कहा, ''यह दिलचस्प है। बीसीसीआई के पूर्व सचिव और अब आईसीसी के चैयरमैन जय शाह की इसमें बड़ी भूमिका होगी। इसमें भूगोलीय राजनीति और फिर क्रिकेट भू राजनीति होगी। मुझे लगता है कि वे कोई रास्ता निकाल लेंगे। उन्हें कोई रास्ता निकालना ही होगा।'' जय शाह एक दिसंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) चैयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। उनके कार्यभार संभालने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। उन्हें अगस्त में निर्विरोध आईसीसी चैयरमैन चुना गया था।
वहीं, ईसीबी के सीईओ ने कहा, ‘‘यदि आप भारत या पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हैं तो प्रसारण अधिकार नहीं होंगे और हमें उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वो (पाकिस्तान) मेजबान देश है। हमने घटनाक्रमों को देखा है और हम सभी यह समझने का इंतजार कर रहे हैं कि क्या भारत इसके लिए पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहा है। यही अहम है।’’ गोल्ड ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि कुछ चर्चाएं हैं। मुझे पता है कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत यात्रा करेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कई अलग विकल्प उपलब्ध हैं।’’
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: जो रूट ये बात सुनते ही हंसने लगे...साजिद खान के एक दिन में पूरे हुए दो ख्वाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !