अमित मिश्रा की उम्र में है घपलेबाजी, कोच ने कराया था ये 'फ्रॉड'; खुद ही उगल दी सच्चाई
5 months ago | 36 Views
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा सोमवार 15 जुलाई से ही चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल समेत तमाम क्रिकेटरों के बारे में बात की है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कुछ ज्यादा ही बड़ी बातें कीं और कहा है कि वे फेम और पावर के कारण बदल गए हैं। हालांकि, अब अमित मिश्रा खुद विवादों में आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने उम्र के साथ घपला किया था। ये घपला उन्होंने अपने कोच के कहने पर किया था।
अमित मिश्रा ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के साथ किए पॉडकास्ट में उम्र को लेकर बताया कि उन्होंने कोच के कहने पर एक साल कम उम्र कागजों में कराई थी। शुभांकर ने कहा था कि आपका एक वीडियो उम्र को लेकर काफी वायरल हुआ था। उन्होंने हरभजन और प्रवीण कुमार का भी जिक्र किया, जो कि कम उम्र बताकर क्रिकेट खेले। इस पर अमित मिश्रा ने कहा, "मैं अपना बताता हूं। मेरी उम्र में एक साल का घपला है। मेरे कोच साहब ने कराया था। बहुत सही बता रहा हूं मैं आपको।"
इसी बारे में उन्होंने आगे बताया, "मैं प्रैक्टिस पर गया। अंडर 19 क्रिकेट खेलने का मेरा एक या दो साल बचा था। मैं तब तक कुछ खेला नहीं था तब तक। मैं प्रैक्टिस पर गया...मैं बॉलिंग करके आया...कोच साहब आए और कहा कि तू आज से एक साल छोटा हो गया। मैंने कहा कि सर कैसे? मेरा ये था कि मैं एक साल ही क्रिकेट को देने वाला था, क्योंकि परिवार में सब ठीक नहीं था। इसके बाद ही कोच साहब ने मेरे घर पर फोन किया था और बोला था कि मुझे एक साल इस बच्चे के लिए दे दो। ये अच्छा करेगा...वो कहानी थोड़ी इमोशनल है...लेकिन मैं हैरान था कि ये कैसे होगा। कोच ने कहा कि बस तू एक साल छोटा हो गया आज से...तेरे पास अब अंडर 19 खेलने के लिए दो साल हैं।"
अमित मिश्रा ने आगे बताया, "कोच ने मेरे पापा और भाई से बात की थी और मेरा एक साल कम कराया था और मैं तब अंडर 19 में दो साल खेल सकता था। इस तरह मेरा उम्र में एक साल का घपला है।" अमित मिश्रा ने 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बता दें कि उस दौर में ज्यादातर खिलाड़ियों की उम्र में एक से लेकर 5 साल तक का घपला होता ही था, क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र ग्रामीण इलाकों में बनते नहीं थे तो उस समय उम्र कागजों के आधार पर तय होती थी। कई क्रिकेटरों की उम्र में एक या दो साल का अंतर सामने आ चुका है।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की t20 कप्तानी पर गौतम गंभीर लगा सकते हैं ग्रहण? bcci की नजर सूर्यकुमार यादव पर
#