ऐसा करने पर मचता है हल्ला...अश्विन संग ‘खटास’ पर हरभजन ने तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी सारी सच्चाई

ऐसा करने पर मचता है हल्ला...अश्विन संग ‘खटास’ पर हरभजन ने तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी सारी सच्चाई

18 hours ago | 5 Views

सोशल मीडिया पर कई बार ऑफ स्पिनर आर अश्विन और हरभनज सिंह के रिश्तों को लेकर अटकलें लगती हैं। कहा जाता है कि पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन के मन में अश्विन को लेकर खटास है। हरभजन ने अब अश्विन संग खटास की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सारी सच्चाई खोलकर रखी दी है। बता दें कि 38 वर्षीय अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट चटकाए। वह अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन (417) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

हरभजन ने अश्विन के रिटायरमेंट के बाद अपने यूट्यूब पर कहा, ''मैं, सोशल मीडिया उतना ही पढ़ता हूं, जितनी मुझे जरूरत है। अगर मेरे और अश्विन के बीच में कभी कोई लड़ाई-झगड़ा होता मैं पहल करता और उनके पासा जाता कि भाई क्या बात है? कभी हमारे बीच खटास नहीं रही। ना ही कभी ऐसा होगा क्योंकि जो उनके किस्मत है, वो उन्हें मिलेगा और जो मेरी किस्मत में है, वो मुझे मिलेगा। वह भारत के लिए एक शानदार गेंदबाज रहे हैं। मैं उनके उपलब्धियों के लिए बहुत खुश हूं। लोग ट्विटर पर बातों को घुमाकर और बढ़ा-चढ़ाकर चर्चा करते हैं। वो लोगों का देखने का नजरिया है।''

भज्जी ने कहा, ''क्योंकि मैं थोड़ा वोकल हूं भारत की पिचों को लेकर। भारतीय टीम जिन पिचों पर खेलती है, वो क्रिकेट के लिए सही नहीं हैं। बहुत ज्यादा स्पिनिंग ट्रैक हैं, जहां दो-ढाई दिन में मैच खत्म हो जाता है। ऐसी पिचों का हमें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खामियाजा भुगतना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत के पास कितनी अच्छी टीम है। आपके पास टॉप क्लास स्पिनर- अश्विन और जडेजा हैं। आपके पास बुमराह-शमी जैसे टॉप क्लास बॉलर हैं। शानदार बल्लेबाज हैं तो ऐसी पिच बनाने की क्या जरूरत है, जिससे दूसरी टीम गेम में आती है।''

पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, ''जब मैं ऐसी चीजों को वोकल होता हूं तो सोशल मीडिया पर थोड़ा सा हल्ला मचता है। थोड़ी देरी हल्ला चलता है और फिर बैठ जाता है। बोलने के कारण लोगों को लगता है कि मुझे किसी एक खिलाड़ी से प्रॉब्ल्म है। मुझे किसी से कोई प्रॉब्ल्म नहीं है। मैं सबका सम्मान करता हूं क्योंकि जो देश के लिए खेलना आसान नहीं होता। इतना लंबा करियर होना और उपलब्धियां हासिल करना आसान काम नहीं। चाहे कोई बल्लेबाज हो या गेंदबाज, मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं है। वे मेरे कलीग और भाई हैं। कोई बड़े हैं, कोई छोटे हैं।''

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का 'शतकीय तमाचा', चौके-छक्कों से बटोरे 80 रन; ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More